बेवजह निकलने पर हुई कार्रवाई
सिमरी बख्तियारपुर | एक संवाददाता सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद सहित ग्रामीण इलाकों में कोरोना...
सिमरी बख्तियारपुर | एक संवाददाता
सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद सहित ग्रामीण इलाकों में कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच लोग घरों में रहने की आदत नहीं डाल रहे हैं। बावजूद हर दिन सड़कों पर बेवजह घूमने वाले लोगों से निपटने के लिए पुलिस को सख्ती भी अपनाने को विवश होना पड़ रहा है।
शनिवार को सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद मुख्य बाजार, रानी बाग बाजार के विभिन्न गली मोहल्ले की सड़कों पर बख्तियार पुलिस ने सघन दौरा कर निरीक्षण किया। शनिवार के दिन के 10 बजे के बाद बिना पर्याप्त कारण के नगर की सड़कों पर निकलने वालों से निपटने के लिए पुलिस को सख्ती का सहारा लेना पड़ा। इस बीच पुलिस ने कुछ लोगों को समझाकर घर भेजा, तो कई बाइक सवार युवकों पर पुलिस को डंडे चटकाने पर विवश होना पड़ा। कई इलाकों में पुलिस ने सजा के तौर पर उठक बैठक कराया तो कुछ से जुर्माना वसूली की गई। खासकर मोटरसाइकिल सवार बिना वजह, बिना हेलमेट के निकलने वाले लोगों पर जुर्माने की रकम वसूल की गई। शनिवार को दिन के 10 बजे के बाद विशेष तौर पर नगर इलाके में लॉकडाउन के आदेश का व्यापक असर दिखा। लॉकडाउन के आदेश को सख्ती से पालन कराने में पुलिस को कुछ सख्ती भी दिखानी पड़ी। राशन, सब्जी व फल की दुकानें दिन के 10 बजे बंद हो गईं। शनिवार को सुबह से ही पुलिस के पदाधिकारी से लेकर मोटरसाइकिल जवान तक लॉकडाउन का पालन कराने के लिए ड्यूटी पर मुस्तैद दिखे। इस दौरान जो भी बेवजह सड़क पर घूमता मिला, उस पर पुलिस ने सख्ती भी दिखाई। इक्का दुक्का ही लोग सड़कों पर नजर आए। बख्तियारपुर थाना अध्यक्ष सुधाकर कुमार के नेतृत्व में पुलिस अपने अपने वाहन पर लगाए गए लाउडस्पीकर के माध्यम से शहर की गली मोहल्लों तथा गांवों में जाकर लोगों से अपने-अपने घर से बाहर नहीं निकलने की अपील करते रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।