सड़क पर गंदे जल निकासी की है विकट समस्या
बनगांव नगर पंचायत के वार्ड 10 और 11 में अपग्रेड होने के बावजूद गंदे जल निकासी और आवास की समस्याएं जस की तस हैं। वार्ड 15 में नाले का ढक्क्न टूट गया है और स्थानीय लोग घटिया सामग्री के उपयोग का आरोप लगा...
कहरा, एक संवाददाता। बनगांव कों नगर पंचायत में अपग्रेड किए जाने के बावजूद भी अति पिछड़ी जाति बाहुल्य वार्ड दस एवं ग्यारह में अभी तक गन्दे जल के निकासी की समस्या एवं आवास के अभाव में रहन सहन में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। वार्ड दस में बरियाही से बलहा की ओर जाने बाली मुख्य मार्ग में अभी तक गन्दे जल के निकासी के लिए मात्र 430 फीट की लम्बाई में नाला का निर्माण करवाया गया है। बरियाही बाजार चौक तक नाला निर्माण नहीं किए जाने के कारण यह नवनिर्मित नाला भी अनुपयोगी सिद्ध हो रहा है। वार्ड के अन्य मुख्य सड़क के किनारे पक्का नाला के अभाव में मामुली बारिश में भी सड़क पर जल जमाव हो जाता है।
वहीं वार्ड 15 में गन्दे जल के निकासी के लिए निर्मित नाला का ढक्क्न निर्माण के साथ ही टूटने लगा है। वहीं एक -दो जगह नाला दरक भी गया है। स्थानीय ग्रामीणों ने विभागीय जेई के देख रेख के अभाव में संवेदक द्वारा घटिया सामग्री उपयोग किए जाने का आरोप लगाया। जबकि इस वार्ड में ललन राम के घर से एन एच 327 ई तक मुख्य सड़क सहित अन्य मार्ग के किनारे पक्का नाला निर्माण कार्य आवश्यक है।
वहीं वार्ड दस में सहरसा - बरियाही मुख्य सड़क से वार्ड जानेवाली तथा बलहा जानेवाली मुख्य सड़क में सामुदायिक भवन के समीप से शांति तांती के घर तक जानेवाली सड़क में पीसीसी ढलाई करवाना आवश्यक है।
नल जल द्वारा आपूर्ति किए गए जल की गुणवत्ता की समय -समय पर जांच आवश्यक: अति पिछड़ी जाति बहुल उक्त दोनों वार्ड में नल जल से पानी तो आपूर्ति किया जाता है। लेकिन संबंधित संवेदक द्वारा उचित रखरखाव के अभाव में आपूर्ति किए जा रहे पानी में गुणवत्ता का अभाव है। दुखद तथ्य यह है कि नियत समय -समय पर विभागीय एक्सपर्ट द्वारा आपूर्ति किए जाने बाले पानी के गुणवत्ता का जांच नहीं किया जाता। जबकि लोगों कों शुद्ध जल आपूर्ति के लिए. व्यय किए जा रहे सरकारी राशि के सार्थकता के लिए यह बहुत ही आवश्यक है।
स्ट्रीट लाइट का उचित रखरखाव नहीं: बनगांव नगर पंचायत में रौशनी के लिए सभी वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगाया गया है। लेकिन स्ट्रीट लाइट के आपूर्ति कर्ता संवेदक द्वारा नियत (गारंटी) अवधि तक उचित रखरखाव किए जाने का प्रावधान है। लेकिन वार्ड 15 में उचित रखरखाव के अभाव में कई स्ट्रीट लाइट खराब रहने के कारण संबंधित क्षेत्र में अंधेरा ब्याप्त रहता है। वहीं वार्ड दस में अभी तक कई पोल में स्ट्रीट लाइट नहीं लगाया गया है।
आवास योजना का लाभ अभी तक नहीं: बनगांव को नगर पंचायत में अपग्रेड किए जाने से अब तक गरीब परिवारों कों प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है। पिछड़ी जाति बाहुल्य वार्ड 10 एवं 15 में कृषि एवं अन्य मजदूऱ वास करते है। वार्ड स्थित गरीब परिवार मजदूरी कर परिवार का किसी प्रकार गुजारा करते हैं। पक्का भवन बनाना सभी के बुते की बात नहीं है। ऐसे हालत में अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिलने से यह फुस एवं अन्य कच्चे घर में रहने बाले गरीब परिवार किसी प्रकार आवास योजना मिलने की आश में समय व्यतीत कर रहे हैं।
सार्वजनिक श्मशान का अभाव: बनगांव नगर पंचायत क्षेत्र में सार्वजनिक श्मशान का अभाव है। इस कारण भूमिहीन परिवारों कों शव के अंतिम संस्कार के समय काफी परेशानी होती है। वहीं वार्ड दस एवं ग्यारह के लोगों द्वारा शव के अंतिम संस्कार के लिए आपसी चन्दा कर पौने दो कट्ठा जमीन खरीदा गया है। लेकिन श्मशान के लिए पौने दो कट्ठा जमीन बहुत कम है। सरकारी स्तर पर सार्वजनिक श्मशान की बहुत ही आवश्यकता
वार्ड में कई जगह पक्का नाला का हो निर्माण
वार्ड 15 के रंजीत शर्मा ने बताया कि इस वार्ड में अभी तक मात्र 430 फीट की लम्बाई में पक्का नाला निर्माण किया गया है। जबकि गन्दे पानी के निकासी के लिए अन्य मार्ग में भी पक्का नाला का निर्माण करवाया जाना आवश्यक है।
वहीं ग्रामीण तुलसी दास ने बताया कि अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं दिए जाने से इस पिछड़ी जाति बाहुल्य वार्ड में कच्चे घर में समय ब्यतीत कर रहे परिवारों कों काफी परेशानी हो रहा है।
वहीं वार्ड दस के सच्ची तांती ने बताया कि इस वार्ड में अभी भी कई मुख्य सड़क पर सोलिंग भी नहीं हुआ है। परिणामस्वरूप बारिश के मौसम में कच्ची सड़क पर जल जमाव के कारण लोगों कों आवागमन में काफी परेशानी होता है। वहीं बेचन तांती ने बताया कि गन्दे जल के निकासी के लिए मुख्य सड़क के अतिरिक्त वार्ड स्थित मुख्य मार्गो के किनारे पक्का नाला का निर्माण करवाया जाना बहुत ही आवश्यक है।
पोलों पर लाइट लगा तथा हो रही नियमित सफाई
वार्ड 15 के पार्षद काजल देवी ने बताया कि अब तक 430 फीट नाला का निर्माण एवं सभी पोलों पर स्ट्रीट लाइट लगवाया गया है।
नियमित सफाई करवाया जा रहा है। सभी जन उपयोगी योजना शीघ्र ही अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं इओ के सहमति से जल्द चालु करवाया जाएगा।
वहीं वार्ड दस के पार्षद राधे श्याम कुमार तांती के अनुसार विकासत्मक कार्य की शुरुआत हुआ है। वार्ड क्षेत्र में नाला, सड़क सहित अन्य जनउपयोगी सभी योजना शुरू करवाए जाने का प्रयास कर रहा हूं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।