Hindi Newsबिहार न्यूज़सहरसाIllegal Nursing Home Operates in Government School Legal Action Imminent

अवैध कब्जा नहीं हटाने पर कार्रवाई

सहरसा में एक सरकारी कन्या मध्य विद्यालय के सरकारी आवास में अवैध नर्सिंग होम चलाने का मामला सामने आया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कमरे को खाली करने का निर्देश दिया है। यदि खाली नहीं किया गया तो कानूनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाFri, 22 Nov 2024 01:31 AM
share Share

सहरसा। शहर के एक सरकारी कन्या मध्य विद्यालय स्थित एक सरकारी आवास के एक कमरे में अवैध रूप से नर्सिंग होम चलाने का मामला सामने आया है। मामले का खुलासा होने के बाद हडकंप मच गया। इधर मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि कमरे को गुरूवार तक खाली करने का निर्देश दिया गया है। खाली नहीं होने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही किराया भी वसूला जाएगा। जानकारी के अनुसार हर सुविधाओं से सुसज्जित यह अवैध नर्सिंग होम वर्षो से इसी प्रकार अवैध तरीके से संचालित हैं। जिसके खिलाफ बुधवार को विभिन्न छात्र नेताओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कई आरोप लगाते हुए पुतला दहन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें