Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsHeavy rain and thunderstorm expected in Saharsa district

सहरसा जिले में भारी बारिश और वज्रपात की संभावना

मौसम विभाग ने बुधवार को तत्कालिक रूप से अलर्ट जारी किया है। जिले में 24 घंटे के बाद अगले 72 घंटे तक भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इस दौरान वज्रपात की भी संभावना है। वर्षापात व वज्रपात से...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाWed, 8 July 2020 11:17 PM
share Share
Follow Us on

मौसम विभाग ने बुधवार को तत्कालिक रूप से अलर्ट जारी किया है। जिले में 24 घंटे के बाद अगले 72 घंटे तक भारी बारिश होने की संभावना जताई है। इस दौरान वज्रपात की भी संभावना है। वर्षापात व वज्रपात से जानमाल की क्षति न हो इसके लिए विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार बिजली के कड़कने के दौरान लोग छत से उतर तुरंत घरों में शरण लें।

उधर, बुधवार को दोपहर बाद जिले में तकरीबन आधा घंटे से अधिक समय तक झमाझम बारिश हुई। लगभग 49 एमएम बारिश हुई। बारिश से पूर्व दिनभर तीखी धूप कारण उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहे लेकिन बारिश से थोड़ी राहत मिली। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार अभी 11 जुलाई तक जमकर बारिश होने की संभावना है।

सड़कों पर जलजमाव: बारिश से शहर सहित ग्रामीण सड़कों पर जलजमाव से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। शहर में हर तरफ पानी जमा है। वारिश ने नगर परिषद की साफ-सफाई की पोल खोल कर रख दी है। गली-मोहल्लों से लेकर मुख्य सड़कों तक पानी ही पानी नजर आ रहा। कहीं-कहीं तो डेढ़ से दो फीट पानी जमा हो गया था। इसके कारण लोगों को पैदल चलना मुश्किल हो गया। शहर का हाल यह कि जिन मोहल्लों में नाला है, वहां नाला जाम से लोग परेशान हैं। नाला का गंदा पानी सड़कों पर फैल रहा है, जहां नाला नहीं है, वहां बारिश का पानी घरों में ही घुस रहा है।

जगह-जगह नारकीय स्थिति : शहर के गंगजला, गौतम नगर, बटराहा, नयाबाजार, पूरब बाजार, कायस्थ टोला, हटिया गाछी बस्ती सहित कई मोहल्लों में जलजमाव से विकट स्थिति हो गई।

खासकर मुख्य सड़क एनएच 107 की छूटी हुई पटुआहा से मीरटोला की सड़क पर जगह-जगह पानी व कीचड़ से लोग परेशान हैं। रिफ्यूजी चौक के समीप बड़े गड्ढे में कई रिक्शा चालक दुर्घटना ग्रस्त हो चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें