Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsGrand Pran Pratishtha Ceremony at New Shiva Temple in Simri Bakhtiyarpur

घर घर जाकर मतदातासूची के अनुसार वोटरों की करें पहचान

सिमरीबख्तियारपुर के गुदरी हाट में नवनिर्मित शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम भव्य तरीके से आयोजित किया गया। श्रद्धालुओं ने भगवान शिव, पार्वती, गणेश और नंदी बाबा की मूर्तियों को नगर में भ्रमण...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाTue, 25 Feb 2025 02:16 AM
share Share
Follow Us on
घर घर जाकर मतदातासूची के अनुसार वोटरों की करें पहचान

सिमरीबख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र के गुदरी हाट स्थित हनुमान मंदिर परिसर में नवनिर्मित शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को भव्य तरीके से आयोजित किया गया। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शिव-पार्वती सहित अन्य देवी देवताओं के मूर्ति के साथ सोमवार दोपहर नगर भ्रमण कराया गया। हटिया गाछी स्थित मंदिर परिसर से भगवान शिव, पार्वती, गणेश व नंदी बाबा की मूर्तियों को वाहन पर रखकर नगर भ्रमण कराया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं का जत्था मंदिर परिसर से निकल कर दुर्गा स्थान गली, पोस्ट आफिस गली, मुख्य बाजार, स्टेशन चौक से पोखर रोड होते हुए मूर्ति को पुन: मंदिर में लाया गया। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल रहे। नाच-गान के साथ भ्रमण कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया। इस दौरान सभी श्रद्धालु के हाथ में भगवा ध्वज लहरा रहा था और लगातार पुष्प वर्षा की जा रही थी। बड़ी संख्या में शहर के बुद्धिजीवी एवं बड़ी संख्या में महिलाएं भी इस कार्यक्रम में पूरे जोश से शामिल हुई। इस दौरान जय भोलेनाथ के गगनभेदी जयघोष से पूरा इलाका भक्तिमय माहौल में बदल गया। कमेटी से जुड़े रतन भगत ने बताया की बुधवार को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का समापन कर दिया जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूजा अर्चना बुधवार सुबह से ही आरंभ हो जाएगी। बारी-बारी से सभी देवताओं को स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा मंदिर परिसर में ही शिव कथा का भव्य आयोजन हो रहा है। जिसमें अयोध्या से आए आचार्य शिवम मिश्र कात्यायन भगवान की स्तुति अपने प्रवचन पाठ में कर रहे हैं। इस मौके पर डा. प्रमोद भगत, दीपक महंथ, राजकुमार पोद्दार, संजय भगत, राकेश कुमार, उमेश गुप्ता, योगेंद्र गुप्ता, रामचंद्र गुप्ता, कार्तिक चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें