कलाकारों की प्रस्तुति ने भाव-विभोर किया
सिमरी बख्तियारपुर में मां काली पूजा मेला समिति द्वारा दो दिवसीय मैया जागरण एवं नृत्य नाटिका का आयोजन किया गया। हजारों दर्शकों ने भाग लिया और प्रसिद्ध कलाकारों ने भक्ति गीतों एवं नृत्य प्रस्तुत किए।...
सिमरी बख्तियारपुर। सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र के हटिया गाछी रोड स्थित मां काली पूजा मेला समिति के तत्वाधान में दो दिवसीय मैया जागरण एवं नृत्य नाटिका का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें मां के दरबार में हजारों दर्शकों ने हाजिरी लगाई। मैया जागरण के बंगाल, दिल्ली एवं कोलकाता के नामचीन कलाकारों ने रात भर श्रद्धालुओं को भक्ति भावना में भाव विभोर कर दिया। मैया जागरण का उद्घाटन सिमरी बख्तियारपुर डीएसपी मुकेश कुमार ठाकुर, नप उपसभापति सह वार्ड पार्षद विकास कुमार विक्की, सांसद प्रतिनिधि रितेश रंजन, विजय कुमार भीएस, सुरेंद्र भगत, वीरेंद्र भगत एवं श्रवण भगत ने संयुक्त रूप से मैया का ज्योत जलाकर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश बंदना गजानंद आ जाओ, तुम्हें प्रथम पुकारें आज गजानंद आ जाओ...से की गई। तत्पश्चात एक से बढ़कर एक नृत्य, संगीत, भाव नृत्य, नृत्य नाटिका आदि की प्रस्तुति कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। मैया जागरण में कोलकाता की मिनी लता, झारखंड से पारितोष सिंह, राधा रानी, संजय दुआं, धनंजय बनर्जी एवं सुरेंद्र भगत आदि ने हिंदी, भोजपुरी, मैथिली एवं छठ मैया के गीतों को गाकर अपनी गायकी का प्रदर्शन कर दर्शकों की तालियां बटोरी। वहीं सुरेंद्र भगत ने काली मैया का बेटा.... गीत गाकर दर्शकों को भक्ति भावना से सराबोर कर दिया। कोलकाता की भास्कर जी ग्रुप और गंगा यादव के म्यूजिशियन ग्रुप के कलाकारों की प्रस्तुति से लोग रात भर झूमते रहे। मैया जागरण कार्यक्रम में काली पूजा मेला समिति के विजय गुप्ता, डॉ उमेश कुमार, पप्पू भगत, जनार्दन यादव सहित युवाओं ने कार्यक्रम को सफल बनाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।