Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsGovernment Road Project Delayed Village Connectivity at Risk

अधूरी लिलजा तेलवा सड़क से आवाजाही में परेशानी

महिषी में, 9 सालों से अधूरी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लिलजा से तेलवा सड़क निर्माण कार्य अब तक पूरा नहीं हुआ है। इस सड़क पर गड्ढे बनने से यातायात के लिए खतरनाक स्थिति उत्पन्न हो गई है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाFri, 7 March 2025 03:40 AM
share Share
Follow Us on
अधूरी लिलजा तेलवा सड़क से आवाजाही में परेशानी

महिषी, एक संवाददाता । विभागीय उदासीनता एवं संवेदक की लापरवाही के कारण सरकार की हर गांव को पक्की सड़क से जोड़ने की घोषणा तटबंध के अन्दर फलीभूत होती नहीं दिख रही है। लिलजा से तेलवा को जोड़ने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनने वाली सड़क निर्माण का कार्य करीब 9 वर्षो बाद भी अधूरा पड़ा है। बाढ़ के कारण इस सड़क पर कई जगह छोटे बड़े गड्ढे बन गए। इस सड़क पर बना गड्ढा इस मुख्य मार्ग से यात्रा करने वाले राहगीरों के लिए खतरनाक बना हुआ है। वैसे जनता के आवाजाही की समस्या को देखते हुए तेलवा पूर्वी पंचायत के मुखिया मो. नुरुल्लाह रहमानी ने मनरेगा से जगह जगह मिट्टी डालकर सड़क को तत्काल चलने लायक बना दिया है। लिलजा से तेलवा होते हुए जलई ओपी को जोड़ने वाली इस सड़क का निर्माण कार्य करीब 9 वर्ष बाद भी महज पश्चिमी कोसी तटबंध से पुल के एप्रोच से कुछ आगे तक ही करवाया गया। इस सड़क निर्माण के लिए लगाया गया योजना संबंधित बोर्ड भी जर्जर अवस्था में है, लेकिन सड़क का निर्माण पूर्ण नहीं हो सका है। यह रास्ता आरापट्टी, तेलवा पूर्वी एवं तेलवा पश्चिमी के हजारों लोगों का जलई ओपी पहुंचने का सबसे नजदीकी और सहज रास्ता है। सबसे खास बात यह है कि तेलवा पूर्वी पंचायत के गांव का अस्पताल, पोस्ट ऑफिस भी जाने का यही एकमात्र सड़क है। सड़क नहीं बनने से लोगों को आरापट्टी होते हुए जलई ओपी व तेलवा तक जाने में पुलिस और ग्रामीण दोनों को ही लगभग दस आठ किलोमीटर की अधिक दूरी तय करनी पड़ती है। लोगों ने जिला प्रशासन से शीघ्र इस सड़क के निर्माण कार्य को पूर्ण कराने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें