कई प्रखंडों का बनेगा प्रखंड सह अंचल कार्यालय
सहरसा जिले में दो प्रखंडों का नया प्रखंड सह अंचल कार्यालय बनेगा, जिसके निर्माण पर लगभग 30 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पुराने भवनों के स्थान पर नए भवनों के लिए भी 16 करोड़ रुपये का खर्च होगा। यह निर्णय...
सहरसा, नगर संवाददाता । जिले के दो प्रखंडों का अपना प्रखंड सह अंचल कार्यालय बनेगा। राज्य सरकार ग्रामीण विकास विभाग ने जिले के कई प्रखंडों में प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय निर्माण को हरी झंडी दे दिया है।एक प्रखंड सह अंचल कार्यालय के निर्माण पर करीब 30 करोड़ 74 लाख 70 हजार रुपये खर्च होगा। वहीं पुराने भवन की जगह नये भवन के निर्माण के लिए भी करीब 16 करोड़ 62 लाख 20 हजार रुपया खर्च होगा।ग्रामीण विकास विभाग ने पिछले साल ही पत्र भेजकर ऐसे प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवनों की सूची मांगी थी जो जीर्णशीर्ण हो चुके हैं। मरम्मत के योग्य नहीं हैं और भवन निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध है।राज्य मंत्री परिषद की बैठक में मिली स्वीकृति के बाद जारी संकल्प के मुताबिक जिले से भेजी गई भवनों के नये निर्माण के प्रस्ताव पर भी मोहर लग गई है।सरकार द्वारा कार्यान्वित योजनाओं को आमजनों तक पहुंचाने के कार्य में प्रखंड सह अंचल कार्यालय की महत्वपूर्ण भूमिका है।साथ ही साथ प्रखंड प्रशासन राज्य सरकार की महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य करती है।प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन निर्माण से सुरक्षा एवं संरक्षा के साथ-साथ अन्य विकासात्मक कार्यों के कार्यान्वयन में तेजी आयेगी।ग्रामीण विकास विभाग द्वारा राज्य के कुल 246 जर्जर अथवा गैर मरम्मति योग्य कार्यालय भवन के कारण नये प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन के निर्माण के लिए तकनीकी अनुमोदित मॉडल प्राक्कलन के आधार पर भवन हीन प्रखंडों में प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय-सह-आवासीय परिसर के निर्माण के लिए तकनीकी अनुमोदित मॉडल प्राक्कलन के आधार पर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी है।प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन निर्माण होने से एक हीं छत के नीचे कई सुविधा मिलेगी। लोगों को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा।
जिले में हैं दस प्रखंड :सहरसा जिला अंतर्गत कुल दस प्रखंड हैं। कहरा, सत्तरकटैया, सौरबाजार, पतरघट, सलखुआ, महिषी, नवहट्टा सोनवर्षा, सिमरीबख्तियारपुर, बनमाईटहरी प्रखंड है।ज्यादातर प्रखंड का प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन बना हुआ है।जिसमें बनमाईटहरी,कहरा व सत्तरकटैया प्रखंड का प्रखंड सह अंचल कार्यालय का भवन बनने की स्वीकृति मिली है। बनमाईटहरी प्रखंड विकास पदाधिकारी, कहरा प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निर्माण होगा। अगले चरण में आवासीय निर्माण भी कराने की योजना है।
सामुदायिक एवं पंचायत भवन में चलता है कार्यालय :ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आठ दिसंबर 1994 को कहरा प्रखंड से विभाजित होकर सत्तर कटैया प्रखंड का बनाया गया। पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने वर्ष 1991 में सत्तर कटैया को प्रखंड सह अंचल कार्यालय बनाने की घोषणा की थी। अब तक सामुदायिक भवन व पंचायत भवन बिजलपुर में कार्यालय का संचालन हो रहा है। प्रखंड सह अंचल कार्यालय आवासीय भवन निर्माण के लिए 2016 में ही बिहार सरकार द्वारा आठ करोड़ 52 लाख 72 हजार राशि स्वीकृत कर जिला को भेज दी गई थी। इस राशि में से 5.10 एकड़ भूमि अधिग्रहण कर कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया था।प्रखंड सह अंचल कार्यालय आवासीय भवन निर्माण के लिए पदमपुर मोजा स्थित तकनीकी भवन के समीप 5.10 एकड़ जमीन अधिग्रहण किया गया है।वहीं बनमाईटहरी प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन निर्माण के लिए बनमा गांव स्थित बाढ़ आश्रय स्थल के समीप कुल जमीन का अधिग्रहण किया गया है।फिलहाल प्रखंड सह अंचल कार्यालय मकदमपुर स्थित पुराने भवन में हीं चल रहा है। बाढ़ आश्रय स्थल समीप ही थाना और अस्पताल का भी निर्माण कार्य कराया जा रहा है।वहीं कहरा प्रखंड वर्ष 1954 से हीं संचालित है।
वर्ष 1993 में बना था पतरघट प्रखण्ड: सौरबाजार से अलग कर नवसृजित पतरघट प्रखंड सह अंचल कार्यालय का स्थापना वर्ष 1993 में हुआ था। स्थापना काल में सौर बाजार प्रखंड का पूर्वी भाग के ग्यारह पंचायत को काटकर पतरघट को प्रखंड सह अंचल कार्यालय का दर्जा मिला था। पहले उन्हें 10 से 20 किलोमीटर दूरी तय कर प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के कार्य से सौर बाजार प्रखंड जाना पड़ता था।
कहते जिलाधिकारी:
सरकार के पत्र के आलोक में प्रखंड में कार्यालय भवन बनाया जाएगा। दिशा निर्देश का पालन करते भवन निर्माण की प्रक्रिया की जाएगी।
वैभव चौधरी, डीएम
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।