Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsGate closed even after passing train jammed

ट्रेन गुजरने के बाद भी फाटक बंद, जाम

रविवार की दोपहर रेलवे कर्मी की लापरवाही के कारण रेलवे ढ़ाला सहित पूरे रानीबाग बाजार में करीब दो घंटे तक सड़क पर जाम लगा रहा। जिस कारण राहगीर काफी परेशान दिखे। रविवार की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाSun, 13 Sep 2020 11:37 PM
share Share
Follow Us on

रविवार की दोपहर रेलवे कर्मी की लापरवाही के कारण रेलवे ढ़ाला सहित पूरे रानीबाग बाजार में करीब दो घंटे तक सड़क पर जाम लगा रहा। जिस कारण राहगीर काफी परेशान दिखे। रविवार की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे के आसपास मानसी की दिशा से सहरसा की ओर जाने के लिए हम सफर एक्सप्रेस ट्रेन का रैक सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पहुंचा। जिसको पास कराने के लिए रानीबाग रेलवे ढ़ाला पर मैन फाटक खराब हो जाने के कारण दोनो बगल पाईप लगा ढ़ाला को बंद कर दिया गया। लेकिन ट्रेन गुजर जाने के बाद करीब 20 मिनट तक रेलवे ढ़ाला का फाटक नहीं खुला।

जिस कारण काफी दूर तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी। हाल यह रहा कि रेलवे ढ़ाला खुलने के बाद सड़क पर लगी लंबी जाम 2 घंटे से अधिक समयके बाद समाप्त हुआ। जाम के दौरान पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा था। मालूम हो कि आए दिन रानीबाग का रेलवे फाटक खराब हो जाया करता है। जिससे सड़क पर जाम लग जाती है और राहगीर परेशान रहते हैं। इस संबंध में रानीबाग रेलवे ढ़ाला के कर्मी ने बताया कि स्टेशन पर लॉक फंस गया था, जिस कारण फाटक खोलने में करीब 20 मीनट की देरी हुई।

स्थानीय प्रशासन को नहीं रहती दिलचस्पी :लोगों की माने तो जाम की खबर सुनने के बाद भी स्थानीय प्रशासन समस्या सुलझाने जल्दी नहीं पहुंचते हैं। प्रत्येक रविवार को मवेशी हाट लगता है जिसमे बड़ी संख्या में लोग जुटते हैं। बावजूद स्थानीय प्रशासन के न तो एक भी अधिकारी और न ही पुलिस बलों सड़को पर नजर आते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें