Hindi Newsबिहार न्यूज़सहरसाGarbage Dumping Zone in Simri Bakhtiyarpur Causes Health Concerns

वेंडिंग जोन की जमीन को बनाया कूड़ा डंपिंग जोन

सिमरी बख्तियारपुर में गुदरी हाट के पास नगर परिषद ने कचरा डंपिंग जोन बना दिया है। इससे क्षेत्र के निवासियों और राहगीरों को दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है। नगर परिषद ने स्वच्छता के दावों के बावजूद यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाSat, 16 Nov 2024 12:51 AM
share Share

सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद मुख्य बाजार स्थित प्रसिद्ध गुदरी हाट सधन नगर वाले क्षेत्र है। इस इलाके के ईद-गिर्द ख़ान पान से लेकर अन्य दुकान एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी है। स्कूल का मार्ग रहने के कारण बच्चे भी इस ओर से गुजरते हैं। नगर परिषद के द्वारा गुदरी हाट की इस भूमि को वेडिंग जोन बनाए जाने को लेकर पूर्व में जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया था। लेकिन अब इस खाली पड़े जमीन पर नगर परिषद ने फिलहाल कूड़ा डंपिंग जोन बना डाला है। जिसके कारण इस क्षेत्र के व्यावसाई, निवास करने वाले लोग सहित आवाजाही करने वाले राहगीरों को दुर्गंध से रुबरु होना पड़ता है। लेकिन नगर परिषद बेखबर है। इस होकर आते- जाते लोग कचरे के ढ़ेर से उठ रहे संड़ाध के कारण नाक पर रूमाल रख आने जाने के लिए विवश है।

नगर परिषद: मालूम हो कि सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद द्वारा स्वच्छता को लेकर बड़े दावे किए जाते हैं। दीवारों पर सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता का नारा लिखा हुआ है। नगर के लोगों को नुक्कड़ नाटक एवं अन्य माध्यम से स्वच्छता अभियान चला कर जागरुक किया जाता है। लेकिन मुख्य शहर का कचरा गुदरी हाट में फेका जाता है। कचरे के सड़क गलन से उठने वाले दुर्गंध से कई मीटर रहने वाले लोग प्रभावित हो रहें हैं। हवा का रुख मुड़ते ही उस ओर दुर्गंध फैल जाता है। वहीं डंपिंग वाले क्षेत्र में गाय एवं सुगर जैसे जानवर विचरण करते रहते हैं। लेकिन नगर के अधिकारी सुधि तक नहीं ले रहें हैं।

कचरा प्रदूषण क्या है: इस कचरा डंपिंग से कचरा प्रदूषण फैलता है। वहीं जब डंपिग एरिया में जमा कचरा सड़ रहा होता है एवं गंध फैलती है। लोहे का डब्बा, कागज, प्लास्टिक, कांच के टुकड़े, बचा हुआ भोजन, जानवरों की हड्डियां, सब्जियों एवं फलों के छिलके आदि जैसी अकार्बनिक सामग्री को खुले में फेंक दिया जाता है। ऐसे क्षेत्रों में जहां लोग दुधारू पशुओं, सुगर या अन्य जानवरों को पालते हैं उनके मल भी वातावरण को प्रदूषित करते हैं। कचरे में जान बूझकर या अनजाने में अगर आग लग जाती है तो इससे वायु प्रदूषण भी फैलता है। इसके परिणाम स्वरूप स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के लिए गंभीर खतरा पैदा होता है।

क्या कहते हैं अधिकारी: इस संबंध में सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी रामविलास दास ने कहा कि यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। एवं शीघ्र का कचरे का निपटारा कर डंपिंग जोन को यहां से हटाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें