एप्रोच पथ नहीं रहने से लोग हो रहे दुर्घटना के शिकार
सिमरी बख्तियारपुर में रंगीनियां पेट्रोल पंप के समीप एनएच 107 पर एप्रोच ना बनने के कारण रोज दुर्घटनाएं हो रही हैं। ई-रिक्शा और बाइक पलटने की घटनाएं बढ़ रही हैं। स्थानीय पार्षद ने एप्रोच बनाने के लिए...

सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि । सिमरी बख्तियारपुर-सोनबर्षा राज एनएच 107 के रंगीनियां पेट्रोलपंप के समीप एनएच पर चढ़ने के लिए एप्रोच नहीं बनाने के कारण रोज दुर्घटना हो रही है। इस जगह सबसे ज्यादा ई-रिक्शा एवं बाइक पलट रही है। नगर परिषद के वार्ड नंबर 14 पेट्रोल पंप के समीप रानीहाट से रंगीनिया जाने वाली सड़क एनएच 107 से जुड़ी है। एनएच का निर्माण तो हो गया लेकिन रानीहाट से रंगीनिया जाने वाली सड़क जो एनएच में जुड़ी है, ऊंची है। वहां एप्रोच की बहुत जरूरत है। लेकिन एनएच के निर्माण में लगे एजेंसी ने एप्रोच नहीं बनाया, जिन कारण बड़े बड़े गढ़े बन गया है। प्रतिदिन एनएच निर्माण में लगी सैकड़ों हाइवा चलती है। पथ निर्माण विभाग की सड़क जो एनएच में जुड़ी है, वहां बड़े बड़े गढ़े बन गया है। एनएच ऊंची हो गई है, जिन कारण तीन पहिया एवं दो पहिया वाहन बराबर उक्त जर्जर एप्रोच पर पलट रही है। नगर परिषद के वार्ड नंबर 14 के पार्षद दिनेश मालाकार ने उक्त स्थान पर एप्रोच बनाने को लेकर नगर परिषद को आवेदन भी दिया है। वावजूद एप्रोच का निर्माण हो हुआ है, प्रतिदिन वहां कोई ना कोई तीन पहिया या बाइक पलट जा रही है।
एनएच की निर्माण कर रही कंपनी की है बड़ी लापरवाही: सोनबर्षा राज-सिमरी बख्तियारपुर एनएच का निर्माण कार्य कर रही कंपनी की लापरवाही के कारण इस तरह की घटना घट रही है। जहां जहां भी टोला या बाजार को सड़क एनएच से जुड़ी है कही भी एप्रोच नहीं बनाया है। नगर परिषद के वार्ड नंबर 14 में बीते एक साल से बीच सड़क पर डिवाइडर लगाया जा रहा है, आपको जानकर आश्चर्य होगा कि एक साल में 200 मीटर भी डिवाइडर नहीं बना पाया। बीते छह माह से उक्त सड़क पर अधूरा ही डिवाइडर बना कर कंपनी ने छोड़ दिया है। कोई सुनने वाला है। सड़क निर्माण में लगी कंपनी के कर्मी मनमानी करते है। रंगीनियां पेट्रोल पंप के पास प्रतिदिन एप्रोच नहीं होने के कारण दुर्घटना हो रही है, वावजूद ना तो नगर परिषद एवं ना की एनएच को कोई फर्क पर रहा है। सिमरी बख्तियारपुर में तो नाम का ग्रामीण कार्य विभाग का कार्यालय है, सभी इंजीनियर तो सहरसा में ही रहकर सिमरी बख्तियारपुर का ऑफिस संचालन कर रहा है। आखिर आम लोग कहा शिकायत करे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।