Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsFree Karate Workshop Concludes in Saharsa Promoting Martial Arts for Children

आत्मरक्षा के लिए कार्यशाला में बच्चों ने सीखे कराटे

सहरसा में किलकारी द्वारा आयोजित नि:शुल्क कराटे कार्यशाला का समापन हुआ। इसमें ओबीसी बालिका उच्च विद्यालय के 150 बच्चों सहित लगभग 50 बच्चों ने भाग लिया। कार्यशाला का उद्देश्य बच्चों को कराटे की जानकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाThu, 6 March 2025 03:09 AM
share Share
Follow Us on
आत्मरक्षा के लिए कार्यशाला में बच्चों ने सीखे कराटे

सहरसा, नगर संवाददाता। बाल भवन किलकारी सहरसा के द्वारा चल रही नि:शुल्क कराटे कार्यशाला का समापन बुधवार को हुआ। कार्यशाला में किलकारी सहरसा द्वारा संचालित केंद्र के लगभग पचास बच्चों सहित ओबीसी बालिका उच्च विद्यालय के 150 बच्चों ने भाग लिया। किलकारी समन्वयक प्रणव भारती ने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य जिले के बच्चों को कराटे जैसे लोकप्रिय मार्शल-आर्ट की जानकारी देना एवं इस विधा के जरिए कैसे खुद को स्वस्थ एवं अनुशासन में रहकर इसे आगे कैरियर के रूप लिया जाए पर ध्यान केंद्रित किया जाना रहा। कार्यशाला में मौजूद प्रतिभागियों ने शारीरिक व्यायाम सहित खाली हाथ आत्मरक्षा की तकनिकी , किक, पंच एवं कुमिते खेल की बारीकियों को सीखा। कार्यशाला में कराटे विशेषज्ञ के रूप में बिहार राज्य कराटे दल प्रशिक्षक मुकेश मिश्रा ने कहा कि यहां के बच्चों में काफी प्रतिभा है। सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी मधु कुमारी ने कहा की कार्यशाला से लाभान्वित हुए बच्चों को आगे भी हमारे किलकारी कराटे प्रशिक्षक राम कुमार द्वारा नि:शुल्क प्रशिक्षण देना जारी है । समापन सत्र में सभी प्रतिभागियों ने बीते दिनों में सीखे गए कौशल का पुनरावलोकन किया।मौके पर प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक के साथ कार्यालय के सभी कर्मी, एएओ विश्वविजय झा, एपीओ मधु कुमारी, सीआरपी सोनम कुमारी, राम कुमार, विकास भारती, अन्नू कुमारी, रीना कुमारी, आर्ची कुमारी व अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें