टेम्पो एवं चार पहिया वाहन में टक्कर, चार जख्मी
पतरघट में गुरुवार को टेम्पो और डस्टर कार के बीच हुई टक्कर में चार लोग जख्मी हो गए। घटना के बाद पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लिया और जख्मियों को प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी पतरघट भेजा। सड़क पर...
पतरघट, एक संवाददाता। मधेपुरा अतलखा मुख्य मार्ग स्थित पतरघट माध्यमिक विद्यालय के समीप गुरुवार की देर शाम टेम्पो एवं डस्टर चार पहिया वाहन के आमने-सामने टक्कर में चार लोग जख्मी हुआ। घटना की सूचना पर पतरघट पुलिस पहुंच कर दोनों दुघर्टना ग्रस्त वाहन को कब्जा में लेते सभी जख्मी को पीएचसी पतरघट पहुंचाया। जहां मौजूद डाक्टर ने सोनवर्षा थाना क्षेत्र के अमृता निवासी जवाहर शर्मा, ललन यादव, रंजू देवी, गुड्डी देवी का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सहरसा रेफर किया। सड़क दुघर्टना का कारण माध्यमिक विद्यालय के समीप व्यापारियों द्वारा मुख्य मार्ग पर कई ट्रक लगाकर धान लोड करने से सड़क जाम की स्थिति बनी रहने से ऐक्सिडेंट प्वाइंट बना रहना बताया जा रहा है। आखिर इसके लिए कौन जबावदेह है यह एक यक्ष प्रश्न बना हुआ है। सभी जख्मी टेम्पो बीआर 43 पी 4405 पर सवार होकर पतरघट से अपने घर अमृता जा रहा था। सामने से डस्टर चार चक्का कार बीआर 43 ई 0009 सड़क पर ट्रक लगे रहने से आमने-सामने टक्कर होने की चर्चा है। जिसमें टेम्पो पर सवार चारों जख्मी हुआ। जिसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।