Hindi Newsबिहार न्यूज़सहरसाFire Incident in Kishanpur Family Loses 5 Homes to Short Circuit Blaze

सुपौल: अगलगी में 25 हजार नगद सहित चार लाख की सामान जलकर राख

किशनपुर के परसामाधो पंचायत में गुरुवार को बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिसमें एक परिवार के पांच घर जल गए। आग में लगभग चार लाख रुपये का सामान और 25 हजार नगद जलने का अनुमान है। घटना के समय परिवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाFri, 8 Nov 2024 05:03 PM
share Share

किशनपुर । एक संवाददाता थाना क्षेत्र के परसामाधो पंचायत के वार्ड 12 में गुरुवार की शाम बिजली की शॉट सर्किट से अगलगी की घटना में एक परिवार के 5 घर जल गए। अगलगी में 25 हजार नगद सहित चार लाख से अधिक के सामान जलने का अनुमान है। बताया जाता है कि परसामाधो पंचायत वार्ड 12 निवासी पवन साह के आवासीय घर में सबसे पहले बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। गृहस्वामी पवन साह ने बताया कि गुरुवार को महापर्व छठ को लेकर परिवार के सभी सदस्य छठ घाट पर गए हुए थे। इसी दौरान मेरे आवासीय घर में बिजली की सटसर्किट से आग लग गई। कहा कि आग की लपटें देखकर आस-पास लोगो ने शोर किया। शोर सुनकर आसपास के लोग सहित हम सभी परिवार घटना स्थल पर पहुंचे। जब तक लोग आग बुझाने के लिए पहुंचे तब तक आग ने मेरे पांच घरों को अपने आगोश में ले लिया। लोगों ने घटना की सूचना थाना को दी। इसके बाद थाना से मिनी दमकल के पहुंचने पर आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक एक ही परिवार के पांच घर सहित घर में रखे सारा सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित परिवार ने बताया कि अगलगी की घटना में अनाज, कपड़ा, बर्तन सहित घर में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। उधर घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत के मुखिया राजकुमार साह ने कहा कि अगलगी की घटना में गृहस्वामी का सारा सामान जलकर राख हो गया। तत्काल अपने स्तर से पीड़ित परिवार को सुखा राशन के आलवा 50 किलो गेहूं, 50 किलो चावल और कपड़ा दिया। उधर सीओ शुशील कुमारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। क्षति के आकलन के लिए राजस्व कर्मचारी को भेजा जाएगा। रिपोर्ट मिलने पर सरकारी सहायता दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें