Hindi Newsबिहार न्यूज़सहरसाFire Destroys Property Worth Lakhs in Simri Bakhtiyarpur

क्षति: घर में देर रात लगी आग, सभी सामान जले

सिमरीबख्तियारपुर के वार्ड संख्या 21 में सोमवार रात एक घर में आग लग गई, जिससे लाखों रुपए की संपत्ति जलकर खाक हो गई। घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में मदद की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाWed, 20 Nov 2024 12:31 AM
share Share

सिमरीबख्तियारपुर। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 21 स्थित सैनी टोला में सोमवार की देर रात एक घर में आग लगने से करीब लाखो रुपए की संपत्ति जलकर स्वाहा हो गया। इस दौरान आसपास के लोगों के बीच अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। अगलगी की घटना सोमवार की देर रात करीब एक बजे की बताई जा रही है। आसपास के लोगों को आग लगने की सूचना मिली कि लोग आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े। इस दौरान आग से घर रखा कई कीमती सामान जलकर राख हो गया। इस बीच वहां मौजूद लोगों ने घटना की सूचना अग्निशमन विभाग की टीम को दी गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से आग को बुझाया। इस दौरान घर में रखा तीन बाइक, एक स्कूटी, एक साइकिल, एक वाशिंग मशीन सहित घर मे रखा कई जरूरी सामान जलकर पूरी तरह से राख हो गया। वही इस घटना में एक पशु भी झुलस गया। पीड़ति सैनी टोला के वार्ड संख्या 21 निवासी विश्वनाथ राम की पत्नी माला देवी ने बताया कि खाना खा कर सभी लोग सो गए थे। अचानक शार्ट सर्किट के बजह से आग लग गई। जिससेघर में रखा लाखो रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गया। सीओ शुभम वर्मा ने बताया कि आग लगने की सूचना प्राप्त हुई है। कर्मचारी को जांच के लिए भेजा गया है। जांच के बाद सरकारी सहायता दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें