गैस सिलेंडर में आग लगे तो घबराएं नहीं
सहरसा में अग्निशमन विभाग ने न्यायालय में मॉक ड्रिल के माध्यम से अग्निकांड और एलपीजी गैस सिलेंडर में आग की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाया। अधिवक्ताओं और अन्य लोगों को सुरक्षित रहने के उपाय बताए...
सहरसा। अग्निशमन विभाग द्वारा विभागीय निर्देश के आलोक में शनिवार को व्यवहार न्यायालय में मॉक ड्रिल के माध्यम से अधिवक्ताओं सहित मौके पर मौजूद लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया।अनुमंडल अग्निशामाल्य पदाधिकारी कन्हाई यादव के नेतृत्व में कोर्ट परिसर में अग्निकांड एवं एलपीजी गैस सिलेंडर में आग लगने पर इसकी त्वरित रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक किया। मॉक ड्रिल के दौरान दो बड़ी, दो छोटी गाड़ी व एक एंबुलेंस भी थी। इस दौरान अग्निकांड में घायल व्यक्ति को अपने कंधे पर लाद कर उसे सफलता पूर्वक एंबुलेंस तक पहुंचाया गया।जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाने संबंधी जानकारी दी गयी। एलपीजी गैस सिलेंडर में आग लगाकर भींगे कंबल या सूती कपड़े से उसे अच्छी तरह ढक कर आग पर काबू करते दिखाया गया। मौके पर सीजेएम ने जागरूकता कार्यक्रम की सराहना किया । कन्हाई यादव ने कहा कि झुग्गी झोपड़ी बनाने में जलने वाली सामग्री का इस्तेमाल नही करें। झोपड़ी के आसपास सूखी घास, लकड़ी या अन्य ज्वलनशील सामग्री नहीं रखें। खाना पकाने के दौरान ईंधन को सुरक्षित स्थान पर रखें। बिजली के तारों को ठीक से ढ़कें। मोमबत्ती या अन्य ज्वलनशील उपकरणों का प्रयोग सावधानी से करें एवं सोते समय इन्हें अवश्य बुझा दें। मौके पर अनुमंडल अग्निशामक सिमरी बख्तियारपुर सत्यनारायण सिंह, प्रधान अग्निक निरंजन कुमार, अग्निक सुनील कुमार, रेखा कुमारी, गायत्री पूजा, स्वीटी कुमारी, प्रेमलता, अनुपम कुमार, दीपक कुमार, निरंजन कुमार, अभिमन्यु कुमार, राहुल राय, विकास कुमार, चालक मुनींद्र तिवारी, शैलेंद्र कुमार, रोहित कुमार एवं बिजली विभाग के जेई धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।