आग से किराना दुकान एवं घर जलकर हुआ राख
सिमरी बख्तियारपुर के बलवाहाट थाना क्षेत्र में बघवा पंचायत के वार्ड 4 में एक किराना दुकान में अचानक आग लग गई। बिजली के शार्ट सर्किट से शुरू हुई इस आग में पीड़ित विशुनदेव यादव की दुकान में रखे 15,000...
सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के बलवाहाट थाना अंतर्गत बघवा पंचायत के वार्ड संख्या 4 में एक किराना दुकान व दुकान से सटे घर में अचानक आग लगने से हजारों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई। इस संबंध में अग्निकांड के पीड़ित विशुनदेव यादव ने बताया कि उसके दुकान में अचानक बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग की जानकारी लोगो को लगा सब बुझाने के लिए दौड़े, लेकिन तब तक दुकान एवं घर जल गया था। हालांकि आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग की टीम को दी गई। मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से लगी आग को बुझाया। इस घटना में किराना दुकान में रखें पंद्रह हजार रुपए नगद, सूजी, मैदा, मकई, तेल, सहित कई कीमती किराना सामान जलकर पूरी तरह से राख हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।