Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsFighting on two sides many injured

दो पक्षों में हुई मारपीट, कई जख्मी

सिमरी बख्तियारपुर | संवाद सूत्र बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के ब्लौक चौक स्थित एक विवादित...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाSat, 27 March 2021 04:10 AM
share Share
Follow Us on

सिमरी बख्तियारपुर | संवाद सूत्र

बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के ब्लौक चौक स्थित एक विवादित जमीन पर एक पक्ष के द्वारा चाहरदिवारी देने के बाद दलित परिवार के घर को खाली कराने को लेकर गुरूवार की रात दो पक्षों के बीच लाठी डंडे व ईट-पत्थर से जमकर मारपीट हुई। जिस मारपीट में दोनों पक्ष मिलाकर आधे दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए। मौके पर पुलिस बलों ने पहुंच मामले की छानबीन करते स्थल पर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।

घटना को लेकर एकपक्ष की ओर से आजाद नगर गंज वार्ड नंबर 5 निवासी मैना देवी ने अपने आवेदन में कहा है कि गुरूवार की रात वार्ड नंबर 10 निवासी मजहर आलम, महबूब आलम, परवेज आलम, अरखत आलम तथा 20-25 अज्ञात व्यक्तियो ने हथियार के बल पर आंगन व घर में घूस जाति सूचक गाली गलौज करते मारपीट करने लगा। । हल्ला सुन बचाने पहुंचे देवर शंकर पासवान को दबिया लेकर मारने दौड़ा। इसके बाद उन सभी लोगो ने मेरे घर में आग लगा दिया और बक्शा में रखे जैवरात ले लिया।

दूसरे पक्ष की ओर से नगर क्षेत्र के वार्ड नबंर 10 निवासी मो फैयाज ने पुलिस को दिये अपने फर्द बयान में कहा है कि मैं अपने अद्धनिर्मित मकान में गुरूवार की रात ताला लगाने हेतु अपने भाई मो मजहर आलम, महबूब आलम, फारूक आलम, यासिर आरफात, मो खुर्शीद आलम, अब्दुल्लाह तथा मो साकिर के साथ पहुंचे तो इसी बीच शंकर पासवान, ललिया देवी, विनोद पासवान, कुमोद पासवान, कैला पासवान, प्रियंका देवी, रूबी कुमारी, राजो पासवान, दिलीप पासवान, सरोज पासवान सहित 10-15 अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार व लाठी डंडे से लैस होकर आया और गाली गलौज वमारपीट करते हम सभी लोगो को बुरी तरह से जख्मी कर दिया। थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि दोनो पक्ष के आवेदन पर प्राथमिकि दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है। वहीं एक पक्ष से शंकर पासवान को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें