Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsFarmers Demand Restoration of Dried Canal in Dumra River Address Encroachment Issues

नहर का किया अतिक्रमण रहता सालों से सूखा

धेमरा नदी के पुरब सीमावर्ती सत्तरकटैया प्रखण्ड के बारा पंचायत में दशकों से सुखी पड़ी नहर की उपशाखा के कारण किसान महंगे डीजल पंप का उपयोग करने को मजबूर हैं। अतिक्रमण के कारण नहर का स्वरूप बदल रहा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाSat, 22 Feb 2025 02:19 AM
share Share
Follow Us on
नहर का किया अतिक्रमण रहता सालों से सूखा

कहरा, एक संवाददाता । धेमरा नदी के पुरब सीमावर्ती सत्तरकटैया प्रखण्ड के बारा पंचायत की ओर से मुरलीबसंतपुर, बलहा पट्टी पंचायत के रास्ते बनगांव महादेव भरना टोला तक आने बाली नहर की उपशाखा दशकों से सुखा पड़ा है। स्थानीय लोगों के अनुसार तीन दशक पूर्व विभाग द्वारा यहां नहर खुदाई किए जाने से किसानों को ख़ुशी हुआ कि अब सस्ते दरों मे खेतों की पटवन करने मे सहूलियत होगा। लेकिन निर्माण के बाद से अबतक नहर के इस उपशाखा मे पानी नहीं आया है। परिणामस्वरूप अपने उद्देश्य मे विफल सिद्ध हो रहे इस नहर के किनारे खेतीवारी करने बाले किसानों को मँहगे भाव मे डीजल पम्पसेट से खेतों का पटवन करवाना पड़ता है। लोगों द्वारा अतिक्रमण किए जाने से बदल रहा स्वरूप — नहर के इस उपशाखा के किनारे मुरली भरना टोला के स्वरूप कई परिवारों द्वारा अतिक्रमण कर मिट्टी भराई कर कोई दुकानदारी कर रहा है तो कोई नार का गला बना लिया है। तो कोई अतिक्रमण कर लहसुन सहित अन्य शब्जी की खेतीवारी कर रहा है। इसी तरह बनगांव महादेव भरना टोला मे भी कई परिवारों द्वारा उपशाखा की बांध को मिलाकर घर बना लिया गया है। नहर के इस उपशाखा को अतिक्रमण किए जाने से इसका स्वरूप ही बदल रहा है। दुखद तथ्य यह है कि विभागीय पदाधिकारी द्वारा भी कभी कभार भी इसका सुधि लेने के बदले अपने हाल पर छोड़ दिया है। स्थानीय किसानों ने नहर के इस उपशाखा का अतिक्रमण मुक्त करवा जीर्णोद्धार करवाने की मांग विभागीय वरीय पदाधिकारी से की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें