बकाया किराया मांगने पर धार दार हथियार से प्रहार कर किया जख्मी
सहरसा के बिहरा थाना क्षेत्र में एक परिवार के तीन सदस्यों पर बकाया किराया मांगने के कारण हमला किया गया। गंभीर रूप से जख्मी मुन्ना कुमार को दरभंगा रेफर किया गया है, जबकि अन्य का इलाज सदर अस्पताल में...

सहरसा।बिहरा थाना क्षेत्र के सत्तर वार्ड04 में बकाया किराया मांगने पर एक ही परिवार के तीन लोगों को मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया है।मारपीट में गंभीर रूप से जख्मी मुन्ना कुमार का बेहतर ईलाज के लिए दरभंगा रेफर कर दिया।वही अन्य का ईलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।घटना के बारे में पीड़ित जख्मी मुन्ना कुमार के द्वारा बताया गया।गाँव के ही संजय सुतिहार लगभग एक वर्ष पूर्व मेरा पिकअप किराया पर ले गया था।जिसका किराया बांकी था।जो मांगने के लिए गए थे।इस दौरान वो गाली गलौज करना शुरू कर दिया।गाली का विरोध करने पर संजय सुतिहार मेरे मेरे सर धारदार हथियार से प्रहार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया।जब मेरे भाई चंदन सहित अन्य लोग बचाने आया तो नारायण,प्रमोद,बिनोद सहित अन्य मिलकर हमारे सभी परिवार के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया।मारपीट कर जख्मी किए जाने के बाद स्थानीय ग्रामीण एवं परिजनों के द्वारा ईलाज के लिए भर्ती कराया गया।लेकिन स्थिति नाजुक होने के कारण बेहतर ईलाज के लिए दरभंगा रेफर कर दिया गया। इधर घटना की जानकारी पुलिस को मिलने के बाद मामले की जांच कर रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।