Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsEncroachment Issues on Bangaon-Padri PWD Road Affect Traffic Flow

सड़क अतिक्रमण के कारण निजी जमीन के रास्ते वाहन का परिचालन

बनगांव-पड़री पीडब्लूडी सड़क पर भूमिहीनों द्वारा अतिक्रमण के कारण वाहन चलाने में कठिनाई हो रही है। इस मार्ग पर निजी जमीन के रास्ते वाहनों का परिचालन किया जा रहा है। पीडब्लूडी द्वारा पूर्व में बनाई गई सड़क...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाFri, 7 March 2025 03:44 AM
share Share
Follow Us on
सड़क अतिक्रमण के कारण निजी जमीन के रास्ते वाहन का परिचालन

कहरा, एक संवाददाता। बनगांव - पड़री पीडब्लूडी सड़क में बनगांव थाना से उतर महाबीर स्थान एवं एन एच 327ई तक करीब एक - सबा सौ फीट की लम्बाई में भूमिहीनों द्वारा अतिक्रमण किए जाने के कारण इस मार्ग में अधिकांश चालक निजी जमीन के रास्ते वाहनों का परिचालन करते हैं। पीडब्लूडी द्वारा तीन वर्ष पूर्व इस मार्ग में बनगांव थाना चौक से उतर एन एच 327ई के समीप से क्लब चौक के रास्ते पड़री एन एच 107 तक पीच सड़क बनवाया गया था।

थाना से उतर अतिक्रमण —इस मार्ग में बनगांव क्लब चौक से एन एच 327ई तक पीसीसी ढलाई करवाया गया था। महाबीर स्थान तक विभागीय प्राककलन के अनुसार काफी चौड़ाई में सड़क बनवाया गया। जबकि महाबीर मन्दिर के उतर एन एच 327ई तक पीडब्लूडी के संवेदक द्वारा करीब 12-13 फीट चौड़ा पीसीसी सड़क ढलाई करवा रस्मअदायगी किया गया।

थाना के समीप से महाबीर स्थान तक मार्ग के दोनों ओर बसे कई भूमिहीन परिवारों द्वारा पीसीसी से सटाकर घर बनाया हुआ है।वहीं यहां इस सड़क का उपयोग दोनों ओर बसे कई परिवारों द्वारा आँगन के रूप में किया जाता है। छोटे -छोटे बच्चे सड़क पर ही खेलते रहते हैं। रही सही कसर वाहन जांच कर्मी द्वारा वाहन जांच में पकड़े गए ट्रक - हाईवा को सड़क पर ही खड़ा कर पुरा कर देते हैं। ऐसे हालत में.इस रास्ते छोटा वाहन के परिचालन करने में हादसा होने का भय बना रहता है।

निजी जमीन के रास्ते हो रहा आवागमन: इस मार्ग में पीडब्लूडी सड़क से एन एच 327ई पर वाहन के लाने के लिए भारत माला के अन्तर्गत करवाए जा रहे सड़क चौड़ीकरण एवं निर्माण के संवेदक द्वारा कलावती हाई स्कुल से पुरब निजी जमीन पर ही सड़क बनाया गया है। परिणामस्वरूप सरकारी सड़क उपलब्ध रहने के बावजूद जिला प्रशासन के उदासीनता के कारण इसी निजी जमीन के रास्ते सभी वाहन का परिचालन किया जाता है। यह बतादें कि यह काफी महत्वपूर्ण एवं उपयोगी सड़क है। पूर्व में घुमावदार बरियाही बाजार के रास्ते इस क्षेत्र से सिमरी बख्तियारपुर की ओर वाहन का परिचालन किया जाता था। ऐसे हालत में ज्यादे समय ब्यतीत होने के साथ ही ईधन भी ज्यादे व्यय होता था। अब बनगांव - पड़री के बीच इस पीडब्लूडी सड़क के निर्माण करवाए जाने से सुपौल एवं महिषी तथा बलुआहा की दिशा से पड़री के रास्ते सिमरीबख्तियारपुर की ओर वाहन के परिचालन करने में समय के साथ ईधन का भी वचत होता है। इसके बावजूद अतिक्रमण हटवाने के बदले अपने हाल पर छोड़ दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें