Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsElectricity Theft Six Individuals Reported for Energy Theft in Patarghat

6 लोगों पर बिजली चोरी की रिपोर्ट

पतरघट में विद्युत उर्जा चोरी के मामले में कनीय अभियंता स्वराज आनंद ने छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। छापेमारी के दौरान विभिन्न व्यक्तियों पर लाखों रुपये की चोरी का आरोप लगाया गया है। यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाTue, 12 Nov 2024 12:39 AM
share Share
Follow Us on

पतरघट, एक संवाददाता। विद्युत उर्जा चोरी के मामले में कनीय अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा पतरघट ने 6 लोगों के खिलाफ थाना अध्यक्ष को आवेदन देते रिपोर्ट दर्ज कराया है। दिये आवेदन में कनीय अभियंता स्वराज आंनद विद्युत आपूर्ति प्रशाखा पतरघट ने कहा है कि गुप्त सूचना पर विद्युत उर्जा चोरी का रोकथाम के लिए छापेमारी दल का गठन किया। जिसमें उनके आलावा मानव बल राजीव कुमार, संजीव कुमार, कृष्णदेव कुमार विद्युत आपूर्ति प्रशाखा पतरघट ने शनिवार को विशनपुर वार्ड 4 निवासी दीपनारायण यादव पिता शिवदानी यादव पर राशि 2065, सरोज देवी पति बौकू यादव पर राशि 26430, नीतू देवी पति नरेश यादव पर राशि 25365, नित्यानंद यादव पिता गरीब यादव पर राशि 34935, विशनपुर वार्ड 6 निवासी संतोष देवी पति रामप्रवेश पासवान पर राशि 27419, शोभा देवी पति चन्दन कामत पर राशि 22003 की विद्युत उर्जा चोरी से एनबीपीडीसीएल को क्षति होने की रिपोर्ट दर्ज कराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें