बिजली चोरी में आठ पर रिपोर्ट दर्ज
पतरघट में विद्युत उर्जा चोरी के मामले में कनीय अभियंता ने 8 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। छापेमारी के दौरान विभिन्न व्यक्तियों पर भारी राशि का आरोप लगाया गया है। अभियंता ने बिजली चोरी रोकने के...
पतरघट। विद्युत उर्जा चोरी के मामले में कनीय अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा पतरघट ने थाना अध्यक्ष को आवेदन देते 8 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया है। दिये आवेदन में कनीय अभियंता स्वराज आंनद विद्युत आपूर्ति प्रशाखा पतरघट ने कहा है कि विद्युत उर्जा चोरी रोकथाम हेतु छापेमारी दल का गठन किया। जिसमें उनके आलावा मानवबल विटू कुमार, घनश्याम कुमार, राजीव कुमार गुप्त सूचना के आधार पर औचक निरीक्षण एवं छापामारी किया। छापेमारी के दौरान भद्दी वार्ड 13 निवासी जयकांत यादव पर राशि 36716, नन्दलाल कुमार पर राशि 29751, नवल-किशोर यादव पर राशि 24736, कृष्ण कुमार यादव पर राशि 23490, भद्दी वार्ड 11 निवासी अरविंद मंडल पर राशि 4642, भद्दी वार्ड 14 निवासी नीरज कुमार पर राशि 13507, जम्हरा वार्ड 1 निवासी सनफुल मियां पर राशि 23070, धबौली पश्चिमी वार्ड 11 निवासी समीर कुमार सिंह पर राशि 85306 का विद्युत उर्जा चोरी के मामले में भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 एवं अन्य सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।