Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsElectric Connection Made Easy for Farmers in Saharsa Apply via Mobile App

एप के माध्यम से आवेदन जमा करें

सहरसा में किसानों के लिए कृषि कार्य हेतु विद्युत कनेक्शन लेना अब आसान हो गया है। अब आवेदक घर बैठे सुविधा एप्प के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। मुख्यमंत्री विद्युत सहायता योजना के तहत किसानों को पटवन के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाSun, 5 Jan 2025 12:30 AM
share Share
Follow Us on

सहरसा। विद्युत आपूर्ति प्रमंडल सहरसा अंतर्गत सभी प्रशाखा के कृषकों को कृषि कार्य यथा पटवन हेतु विद्युत कनेक्शन लेना आसान हो गया है। विद्युत कार्यपालक अभियंता, सहरसा अमित कुमार ने बताया की आवेदकों को कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है अब घर बैठे सुविधा एप्प के माध्यम से आवेदन समर्पित कर सकते हैं। मुख्यमंत्री विद्युत सहायता योजना के तहत बिहार विद्युत विनियामक आयोग द्वारा पटवन कार्य की दर 6.74 प्रति यूनिट निर्धारित की गई है। राज्य सरकार द्वारा इस हेतु 6.19 प्रति यूनिट की दर से अनुदान दिया जा रहा है। कृषि कनेक्शन पर राज्य सरकार द्वारा मिलने वाले अनुदान के कारण किसानों को पटवन कार्य के लिए बिजली केवल 55 पैसे प्रति यूनिट पर उपलब्ध कराई जा रही है। योजना का लाभ उठाने के लिए किसान सुविधा ऐप के माध्यम से आवेदन समर्पित कर सकते हैं। आगे बताया गया की सभी कृषक कृषि कार्य हेतु नया विद्युत कनेक्शन लेने के पश्चात ही विद्युत ऊर्जा का उपभोग करें और अनावश्यक परेशानियों से बचें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें