Elderly Man Dies in Hit-and-Run Accident in Basanahi Police Investigating बाइककी ठोकर सेजख्मी वृद्ध की मौत, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsElderly Man Dies in Hit-and-Run Accident in Basanahi Police Investigating

बाइककी ठोकर सेजख्मी वृद्ध की मौत

सोमवार की शाम, मंगवार मधेपुरा मुख्य मार्ग पर नासी टोला के निकट एक अज्ञात मोटरसाइकिल की ठोकर से 75 वर्षीय कृपाल चौधरी की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के परिजनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाWed, 14 May 2025 01:46 AM
share Share
Follow Us on
बाइककी ठोकर सेजख्मी वृद्ध की मौत

सोनवर्षा राज एक संवाददाता। बसनही थाना क्षेत्र के मंगवार मधेपुरा मुख्य मार्ग पर नासी टोला के समीप एक अज्ञात मोटरसाइकिल कि ठोकर से एक बृद्ध कि मौत सोमवार की शाम हो गई।मृतक नासी टोला निवासी 75 वर्षीय कृपाल चौधरी है।घटना की सूचना मिलते ही बसनही थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेजकर अग्रतर कारवाई में जुट गए।घटना के बाबत मिली जानकारी अनुसार सोमवार की शाम मृतक अपने घर से निकल कर सडक पार कर रहा था कि अज्ञात एक मोटरसाइकिल सवार ठोकर मार कर भाग निकला।घटना के बाद परिजनों के द्वारा आनन फानन में इलाज के लिए ले जा रहा है।तबतक

उसकी मौत हो गई।घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया था।जबकि देखने वाले लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई।घटना के बाबत बसनही थानाध्यक्ष कुलबंत कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है।आवेदन मिलने पर अग्रतर कारवाई किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।