Hindi NewsBihar NewsSaharsa Newse-KYC Service Launch in 252 Post Offices of Saharsa and Eastern Bihar on January 6

डाकघरों में कल से ई-केवाईसी सुविधा होगी शुरू

सहरसा सहित पूर्वी प्रक्षेत्र भागलपुर के 252 डाकघरों में 6 जनवरी से ई केवाईसी की सुविधा शुरू होगी। अब खाताधारकों को आधार और पेन कार्ड की छायाप्रति लाने की जरूरत नहीं होगी। फिंगर प्रिंट से आधार...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाSun, 5 Jan 2025 12:20 AM
share Share
Follow Us on

सहरसा। सहरसा सहित पूर्वी प्रक्षेत्र भागलपुर के 252 डाकघरों में ई केवाईसी की सुविधा छह जनवरी से शुरू होगी। इस सुविधा के शुरू होते पोस्टऑफिस सेविंग्स बैंक के पुराने व नए खातेधारियों को केवाईसी कराने के लिए फॉर्म के साथ आधार और पेन कार्ड की छायाप्रति लाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सिर्फ बायोमेट्रिक डिवाइस पर अंगूठे का निशान यानी फिंगर प्रिंट देना होगा। नए हो या पुराने खाताधारक केवाईसी के लिए डाकघर पहुंचने वाले हर पोस्टऑफिस सेविंग्स बैंक खातेधारियों को यह सुविधा मिलेगी। बशर्ते उनका आधार कार्ड और पेन कार्ड बना व आपस में लिंक किया हो। पूर्वी प्रक्षेत्र भागलपुर के डाक महाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि डाक विभाग पोस्टऑफिस सेविंग्स बैंक(पीओएस) खाते के लिए ई केवाईसी सुविधा 6 जनवरी से शुरु करेगी। इस सुविधा के तहत खातेधारियों को ई केवाईसी के लिए आधार कार्ड और पेन कार्ड की छायाप्रति लाने की जरूरत नहीं होगी। ना ही उन्हें आधार और पेन नंबर भरना पड़ेगा। आधार प्रमाणीकरण के लिए डाकघर के बायोमेट्रिक डिवाइस पर सिर्फ फिंगर प्रिंट देना होगा। वहीं एक एक पेज का सहमति पत्र जिसमें ग्राहक का हस्ताक्षर होगा उसे देना होगा। लोगों की सुविधा के लिए डाक विभाग पेपरलेस ई केवाईसी, आधार की प्रमाणिकता के आधार पर पोस्ट ऑफिस सेविंग्स बैंक (पीओएसबी) खाता खोलने और लेन देन की सुविधा ला रही है। उन्होंने कहा भागलपुर के सभी 9 प्रधान डाकघरों और 243 उप डाकघरों में यह सुविधा उपलब्ध होगी।

दो चरण में होगा लागू: पीएमजी ने कहा कि दो चरण में यह व्यवस्था लागू होगी। उन्होंने कहा कि पहले चरण में नए ग्राहक जिसका डाकघर में पहले से किसी प्रकार का खाता नहीं है और वे डाकघर में खाता खुलवाना चाहते हैं वे ई केवाईसी करा सकते हैं। वहीं जिनका डाकघर में खाता है वे आधार प्रमाणीकरण के आधार पर लेनदेन करना चाहते हैं वे भी ई केवाईसी करा सकते हैं।

एकल नया खाता खुलेगा: आधार आधारित प्रमाणीकरण के जरिए अभी एकल बचत खाता खुलेगा। वहीं दो पेज का एक फॉर्म भरना होगा। हालांकि, ई केवाईसी के आधार पर खुले सीआईएफ से पूर्व पद्धति के अनुसार फिनक्ले में अन्य पोस्ट ऑफिस सेविंग्स बैंक खाते खोले जा सकेंगे। यह नया खाता खुलने के लिए लागू होगा।

इन प्रधान डाकघरों में मिलेंगी सुविधाएं: पूर्वी प्रक्षेत्र भागलपुर के सहरसा, सुपौल, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, जमुई, मुंगेर, भागलपुर व एक अन्य प्रधान डाकघरों में 6 जनवरी से ई केवाईसी की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा 243 उप डाकघरों में भी यह सुविधा शुरू होगी।

इन प्रधान डाकघरों में मिलेगी सुविधा: आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से जितना चाहे उतनी राशि जमा कर सकते हैं। पीएमजी ने कहा कि आधार आधारित प्रमाणीकरण के माध्यम से राशि जमा करने की कोई सीमा नहीं है। पांच हजार रुपए तक की कर सकते निकासी: पीएमजी ने कहा कि आधार आधारित प्रमाणीकरण के माध्यम से राशि जमा करने की कोई सीमा निर्धारित नहीं है। निकासी के लिए सीमा निर्धारित की गई है। एक लेनदेन में पांच हजार रुपए और एक माह में 50 हजार रुपए तक की निकासी करने का प्रावधान किया गया है।

अगले चरण में फॉर्म भी नहीं लिया जाएगा: पीएमजी ने कहा कि अगले चरण में ई केवाईसी के लिए फॉर्म नहीं लेने की व्यवस्था बहाल करने की भी डाक विभाग की योजना है। डाक विभाग इसे पूरी तरह से पेपरलेस करने की योजना के तहत कार्य कर रहा है। डिजिटल इंडिया सपने को साकार करने में लगा है। उन्होंने कहा धीरे-धीरे सभी डाकघरों में ई केवाईसी की सुविधा मिलने लगेगी।

कोट: गांवों तक बैंकिंग सुविधा पहुंचाने के बाद विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में डाक विभाग जुटा है। इसी कड़ी में 6 जनवरी से डाकघरों में ई केवाईसी सुविधा शुरू किया जा रहा है।-मनोज कुमार, पीएमजी पूर्वी प्रक्षेत्र

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें