Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsDr Satish Kumar Das Honored for Maithili Translation of Indian Constitution

प्रधानाध्यापक के शिक्षक को किया सम्मानित

सोनवर्षाराज में, महराजा हरिबल्लभ मेमोरियल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ उपेंद्र पंडित ने डा. सतीश कुमार दास को भारतीय संविधान के मैथिली अनुवाद में अंग्रेजी विशेषज्ञ के रूप में सम्मानित किया। यह अनुवाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाSat, 30 Nov 2024 12:36 AM
share Share
Follow Us on
प्रधानाध्यापक के शिक्षक को किया सम्मानित

सोनवर्षाराज। महराजा हरिबल्लभ मेमोरियल कॉलेज सोनबरसा राज में प्रधानाचार्य डॉ उपेंद्र पंडित के द्वारा डा. सतीश कुमार दास को भारतीय संविधान के मैथिली अनुवाद के कार्य में अंग्रेजी विशेषज्ञ के रूप में शामिल रहने पर सम्मानित किया गया। संविधान के मैथिली संस्करण का प्रकाशन हो चुका है जिसका लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया था। जिससे मिथिलांचल में खुशी की लहर है। मिथिलावासी अब देश का संविधान मैथिली में भी पढ़ सकेंगे। बीएनएमयू के अतिथि सहायक प्राध्यापक संघ के अध्यक्ष-सह-बिहार राज्य विश्वविद्यालय अतिथि सहायक प्राध्यापक संघ के संयोजक डॉ सतीश कुमार दास ने कहा कि संविधान का मैथिली अनुवाद सम्पूर्ण मिथिलावासी के लिए भी गौरव की बात है। इस अनुवाद के विभिन्न स्तर पर बीएनएमयू के 15 प्राध्यापकग् शामिल थे। मौके पर डा. नाटो पासवान, प्रदीप कुमार राय, संजीव कुमार, डॉ राजेश कुमार, डा. कौशल, पुरुषोत्तम कुमार, रंजन सिंह, राजन सिंह उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें