District Collector Reviews Flood and Drought Preparedness in Saharsa चापाकल मरम्मति की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsDistrict Collector Reviews Flood and Drought Preparedness in Saharsa

चापाकल मरम्मति की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त

सहरसा के जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने संभावित बाढ़ और सुखाड़ से निपटने के लिए तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने वर्षा मापक यंत्रों के सत्यापन, कटाव निरोधी कार्यों की समयसीमा, और स्वास्थ्य केंद्रों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाWed, 14 May 2025 02:47 AM
share Share
Follow Us on
चापाकल मरम्मति की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त

सहरसा, नगर संवाददाता। जिलाधिकारी ने संभावित बाढ़ एवं सुखाड़ से निपटने के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।डीएम वैभव चौधरी ने जिला सांख्यिकी पदाधिकारी की वर्षा मापक यंत्रों के भौतिक सत्यापन एवं प्रतिनियुक्त कर्मियों द्वारा की जा रही शुद्धता की जांच का निर्देश एवं तत्संबंधी प्रतिवेदन अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया ।संबंधित कार्यपालक अभियंता(बाढ़ नियंत्रण) द्वारा समीक्षा क्रम में 25 मई तक सभी कटाव निरोधी कार्य पूर्ण करने के संबंध में जानकारी दी गई।विभागीय निदेशो के अनुसार कटाव रोधी कार्य समय पर पूर्ण करने के लिए आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया। निर्देश अनुपालन में शिथिलता की स्थिति में संबंधित संवेदकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कारवाई की जाएगी।सिविल

सर्जन को जिलांतर्गत सभी हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में जीवन रक्षक विष रोधी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया ।अंचलाधिकारी को जीआर संबंधित सूची अद्यतन करने एवं संभावित बाढ़ की स्थिति में चिह्नित आश्रय स्थलों के भौतिक सत्यापन एवं अतिक्रमण की स्थिति में अतिक्रमण मुक्ति के लिए आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया ।कार्यपालक अभियंता,ग्रामीण कार्य विभाग, पथ निर्माण विभाग को पूल पुलिया के वेंट की सफाई के लिए आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया ।लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध अभी तक लगभग साठ प्रतिशत चापाकलों की मरम्मती का कार्य पूर्ण किया गया है। धीमी प्रगति पर नाराजगी प्रकट करते हुए शेष कार्य की युद्ध स्तर पर अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया गया ।बैठक में सम्भावित बाढ़ की स्थिति में आकस्मिक फसल योजना के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गई। फसल क्षति योजना अंतर्गत वर्षा आधारित फसल क्षेत्र के लिए 85 सौ रूपये प्रति हेक्टर देय होगा।सुनिश्चित सिंचाई आधारित फसल क्षेत्र के लिए 17 हजार 2 सौ रुपए प्रति हेक्टर देय होगा।बैठक में अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन संजीव कुमार चौधरी सहित अन्य थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।