Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsDispute Over Government Hospital Construction in Bihar Locals Demand Halt to Alleged Conspiracy

अस्पताल निर्माण में मुखिया और सीओ पर साजिश करने का लगाया आरोप

सलखुआ के चिरैया थाना अंतर्गत साम्हरखुर्द पंचायत में सरकारी अस्पताल के निर्माण को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सरकारी जमीन पर अस्पताल बनाने के बजाय रैयत जमीन पर निर्माण...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाThu, 3 April 2025 03:58 AM
share Share
Follow Us on
अस्पताल निर्माण में मुखिया और सीओ पर साजिश करने का लगाया आरोप

सलखुआ, संवाद सूत्र। कोसी तटबंध के अंदर फरकिया दियारा के चिरैया थाना अंतर्गत साम्हरखुर्द पंचायत में आवंटित सरकारी अस्पताल के नाम पर रैयत जमीन पर अस्पताल न बनाकर सड़क किनारे बिहार सरकार के जमीन पर सीओ और मुखिया के द्वारा साजिश तहत अस्पताल निर्माण के संबंध में दर्जनों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी सहित अन्य को आवेदन देकर रोक लगाने का गुहार लगाया है। आवेदनकर्ता अमित कुमार सहित दर्जनों ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी को आवेदन में बताया कि अस्पताल निर्माण के लिए रैयत के द्वारा खेसरा संख्या-1115 रकवा दो कट्टा जमीन बिहार सरकार के नाम दिया गया है। जिसमें सरकारी अस्पताल का निर्माण होना है। युक्त खेसरा के आगे बिहार सरकार का सड़क स्थित है। इसी सड़क के किनारे और उक्त खेसरा के अगल बगल खेसरा सं-1114 रैयत श्याम सुंदर यादव, खेसरा संख्या-706 योगेंद्र प्रसाद सिंह का अवस्थित है। जिसमें कई दशक पूर्व से घर, मकान बना हुआ है। घर द्वार आवागमन करने के लिए एक मात्र आगे सड़क ही है, जिस होकर भारी वाहन से लेकर माल-मवेशी सहित का आना-जाना होता है। लेकिन पंचायत के मुखिया द्वारा पंचायत चुनाव के रंजिश को लेकर मुखिया, सीओ सहित राजस्व कर्मचारी के मिली-भगत से अस्पताल के निर्माण हेतु आवंटित जमीन पर अस्पताल का निर्माण न करवाकर रैयती जमीन जिसका खेसरा संख्या-706 और खेसरा संख्या-1114 के ठीक आगे बीच सड़क पर अस्पताल निर्माण का कार्य करने का साजिश करने में लगी हुई है।

कहते हैं अधिकारी: अस्पताल निर्माण कार्य को लेकर सीओ पुष्पांजलि कुमारी ने बताई कि आवंटित की गई जमीन के आगे बिहार सरकार का ही जमीन है। जिसपर अस्पताल का निर्माण कराया जा सकता है। लेकिन सड़क के किनारे बने घरों को हटाने के लिए अतिक्रमण हेतु थाना से नोटिस भी भेजी जा चुकी है। हालांकि कुछ लोगों के द्वारा बताया जा रहा है कि अस्पताल निर्माण से सड़क के पीछे वाले लोगों का रास्ता बंद हो जाएगी। इस मामले को लेकर राजस्व कर्मचारी को रिपोर्ट करने को कहा गया है। हालांकि इस पूरे मामले पर ध्यान बना हुआ है। अगले शनिवार को स्वयं स्थल निरीक्षण कर आगे की प्रक्रिया की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें