Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsDeteriorating Road in Simri Bakhtiyarpur Poses Danger to Locals

जर्जर सड़क पर रोज पलटता ई रिक्शा एवं बाइक

सिमरी बख्तियारपुर के सलखुआ प्रखंड में गोरियारी गांव को जोड़ने वाली सड़क पिछले पांच वर्षों से जर्जर अवस्था में है। इससे स्थानीय लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है और कई दुर्घटनाएं भी हुई हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाMon, 28 April 2025 02:28 AM
share Share
Follow Us on
जर्जर सड़क पर रोज पलटता ई रिक्शा एवं बाइक

सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। सलखुआ प्रखंड के पूर्वी कोसी तटबंध के बेंगहा कोसी बांध से गोरियारी गांव को जोड़ने वाली पक्की सड़क पांच वर्षों से जर्जर अवस्था में है। जिससे लोगों को आवाजाही में हादसे की आशंका लगी रहती है। कई बार बाइक व ऑटो चालक दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं। प्रतिदिन इस सड़क पर बाइक एवं ई-रिक्शा पलट रही है। पूर्वी कोसी तटबंध के बेंगहा कोसी बांध चौक से करीब चार किमी पक्की सड़क बीते चार - पांच वर्षों से जर्जर अवस्था में है। इस पथ में छोटे छोटे पुल का एप्रोच पथ जर्जर रहने से वाहन चालकों दुर्घटना की आशंका लगी रहती है। साथ ही जगह जगह गड्ढा बन गए हैं। कही भी इस सड़क में पक्की सड़क नहीं मिलेगी। पूरा जजर्र सड़क पर सिर्फ छोटे छोटे पत्थर के टुकड़े ही दिख रहा है। संबंधित विभाग व स्थानीय प्रशासन द्वारा सड़क की मरम्मती की दिशा में कोई ठोस पहल आज तक नहीं किया गया है। इस सड़क के जर्जर रहने से प्रखंड के पिपरा - बगेवा,भेलवा, गोरीडीह, कमड़ा डीह समेत तटबंध के भीतर बसे आधा दर्जन पंचायत के कई गांव के लोगों को अनुमंडल मुख्यालय आने जाने में काफी परेशानी होती है। इसी पथ में तीन छोटे छोटे पुलिया है।

गोरियारी से कोसी बांध तक सड़क निर्माण को लेकर लोगों ने लकजोरा पुल के पास प्रदर्शन किया। लोगो का कहना है इस जर्जर सड़क को ठीक कराने में कोई जनप्रतिनिधि रुचि नहीं दिखा रहा है।

क्या कहते है इस इलाके के लोग: ग्रामीण अमर कुमार यादव का कहना है कि गोरियारी चौक से कोसी बांध तक सड़क जर्जर है। 5 साल पहले इस सड़क का निर्माण हुआ था। उसके बाद सड़क के निर्माण कार्य हुआ ही नहीं। जबकि इस सड़क से कोसी तटबंध के अंदर के लगभग तीन पंचायत के लाखों लोगों का आवागमन होता है।

दीपक साह का कहना है कि सड़क 10 साल से सड़क पूरी तरह से जर्जर है। लोगो को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। जो जिम्मेदार जनप्रतिनिधि है, वो उदासीन है।

गौरव यादव, का कहना है कि बड़ी दुख की बात है कि इतनी महत्वपूर्ण सड़क पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। लोगो को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा में सड़को का जाल बिछाने का दावा करने वाले जनप्रतिनिधि को इस सड़क को एक बार आकर देखना चाहिए। मुस्कान कुमार साह का कहना है इस सड़क के निर्माण को लेकर कई बार आवेदन दिया गया है। वावजूद इस सड़क का निर्माण नहीं हुआ है। प्रतिदिन ऑटो एवं बाइक इस जर्जर सड़क पर पलटती है। कटघरा पुर्नावास निवासी मनोज कुमार का कहना है कोसी तटबंध से सिमरी बख्तियारपुर आने वाली एक मात्र सड़क है। लेकिन हमलोगों की समस्या को कोई देखने वाला नहीं है। ये बहुत ही महत्वपूर्ण सड़क है। गोरदह पंचायत के पूर्व मुखिया साधुशरण साह का कहना है इस जर्जर सड़क से लाखों की आबादी को परेशानी का सामना करना पड़ता है। हमलोगों के जनप्रतिनिधि इस सड़क के मामले में पूरी तरह से उदासीन बना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें