Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsDeteriorating Road Conditions in Simri Bakhtiyarpur Cause Public Outcry

जर्जर सड़क पर चलना लोगों की है मजबूरी

सिमरी बख्तियारपुर में शर्मा चौक से सेनिटोला नेपाल रोड जर्जर हो गई है। हल्की बारिश में इस पर चलना मुश्किल हो जाता है। स्थानीय लोग सड़क की स्थिति को लेकर जनप्रतिनिधियों से कई बार गुहार लगा चुके हैं,...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाWed, 23 April 2025 03:39 AM
share Share
Follow Us on
जर्जर सड़क पर चलना लोगों की है मजबूरी

सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद के शर्मा चौक से सेनिटोला नेपाल रोड को जोड़ने वाली मुख्य सड़क कई वर्षों से जर्जर हालत में है। इस सड़क का कायाकल्प करने वाला कोई नहीं है। हालात ये हो जाता है कि अगर हल्की बारिश हो जाए तो सड़क पर पैदल तो बिल्कुल नहीं, दो पहिया वाहन हो या चार पहिया, काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ये सड़क नगर परिषद के दो वार्ड होकर गुजरती है, लेकिन सड़क ग्रामीण कार्य विभाग का है। इस सड़क के माखन टोला हनुमान मंदिर चौक पर बरसात के समय दो से ढाई फीट पानी जमा रहता है। नाला के नहीं रहने से पानी की निकास का एक मात्र रास्ता सड़क ही है। जिन कारण लगभग तीन वार्ड के पानी इसी सड़क पर जमा रहता है। बरसात का तो छोड़िए, लोग अपने घर का पानी का निकासी सड़क पर ही कर दिया है। इस सड़क से नगर के चार वार्ड के अलावा बड़ी संख्या में सलखुआ के कोसी तटबंध सहित सलखुआ के दो पंचायत गोरदह एवं हरेवा पंचायत के लोग बाजार में खरीद बिक्री करने, ट्रेन पकड़ने आते है। जहां लाखों की आबादी को जर्जर सड़क के कारण परेशानी उठानी पड़ती है। पूर्व में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी केशव गोयल के समय में रानीबाग के चौधरी टोला से सेनिटोला होते हुए कपड़फोड़ा घाट तक नाला का निर्माण किया जाएगा, लेकिन ये भी अब लगता है खटाई में पड़ गया। नगर परिषद के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार उक्त नाला निर्माण के लिए पहले सर्वे किया जाएगा। उसके बाद जियो मैपिंग होगी। लेकिन किस एजेंसी को सर्वे का कार्य दिया जाएगा, ये अभी फाइनल नहीं हुआ है। जिन कारण ये कार्य में अभी कोई सफलता नहीं हुआ है।

क्या कहते है स्थानीय लोग:

बजरंगबली चौक माखन टोला के समीप दुकानदार श्यामल यादव ने कहा कि इस सड़क के जर्जर रहने के कारण दुकानदार का कारोबार बंद हो गया है। लोग अब जर्जर सड़क रहने के कारण इस रास्ते से नहीं आ रहा है, बल्कि दूसरा रास्ते से जा रहा है। इन्होंने बताया कि इस सड़क का निर्माण स्थानीय विधायक एवं सासंद से भी अनुरोध किया, लेकिन इस दिशा में अब तक कोई करवाई नहीं हुआ है।

माखन टोला निवासी सरोज यादव का कहना है कि इस सड़क की हालत बद से बदतर है। मेरे द्वारा कई बार जनप्रतिनिधि से नगर परिषद तक गुहार लगाया, वावजूद कोई फायदा नहीं हुआ। अब तो इस सड़क पर स्कूल की गाड़ी भी जर्जर रहने के कारण मुहल्ले में नहीं आती है।

दुकानदार सुनील कुमार ने कहा कि इस सड़क के निर्माण के लिए कई बार प्रदर्शन हुआ। हनुमान मंदिर के पास सड़क जाम कर सड़क निर्माण के लिए कई बार प्रदर्शन हुआ। वावजूद कोई करवाई नहीं हुआ।

नीतीश यादव का कहना है कि शहर में अगर कई नरक दिखना है तो माखन टोला सड़क पर आए जाए, यहाय आपको साक्षात् नरक दिखलाई देगा। बहुत ही बदतर हालत है।

नितीश यादव का कहना है कि प्रतिदिन इस जर्जर सड़क पर ई रिक्शा पलटती है। कई लोग घायल हो गया है। स्थानीय जनप्रतिनिधि का इस सड़क पर कोई ध्यान नहीं है।

लखन मालाकार का कहना है कि पूरे नगर परिषद अगर कई बुरी हालत सड़क का है तो इसी सड़क का है। इस सड़क के निर्माण के लिए कई बार प्रदर्शन हुआ, लेकिन सड़क का निर्माण नहीं हुआ। हां हंगामा के बाद इतना हुआ कि चिमनी का राबिश देकर और ज्यादा कीचड़ एवं जर्जर बना दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें