पांच मार्च से पूर्णिया, समस्तीपुर और बड़हड़ा के लिए डेमू ट्रेन
सहरसा | निज प्रतिनिधि पांच मार्च से पूर्णिया, समस्तीपुर और बड़हरा कोठी के लिए...
सहरसा | निज प्रतिनिधि
पांच मार्च से पूर्णिया, समस्तीपुर और बड़हरा कोठी के लिए डेमू ट्रेन चलेगी। समस्तीपुर मंडल के इस निर्णय से यात्रियों को राहत मिलेगी।
लंबे अंतराल से ट्रेन परिचालन शुरू होने का इंतजार खत्म होगा। समस्तीपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सरस्वती चन्द्र ने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए पांच मार्च से विशेष डेमू ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। ट्रेनों में सफर करने के लिए अनारक्षित टिकट लेना होगा और कोविड को लेकर जारी दिशा निर्देश का पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि ट्रेन संख्या 05221 सहरसा से रोज सुबह 10 बजे खुलेगी और मानसी, हसनपुर, रुसेरा घाट के रास्ते दोपहर 2.35 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। वापसी में समस्तीपुर से शाम 6.10 बजे खुलेगी और रात 10.55 बजे सहरसा पंहुचेगी। सहरसा से सुबह 6.10 बजे डेमू ट्रेन खुलेगी और मधेपुरा, बनमनखी होकर सुबह दस बजे पूर्णिया पहुंचेगी। पूर्णिया से सुबह 11 बजे खुलेगी और सहरसा दोपहर 1.40 बजे पहुंचेगी। दूसरी ट्रेन सहरसा से शाम 5.55 बजे खुलेगी और मधेपुरा, बनमनखी होकर पूर्णिया रात 8.45 बजे पहुंचेगी। वापसी में पुर्णिया से रात 9.15 बजे खुलेगी और सहरसा रात 11.55 बजे पहुंचेगी। तीसरी ट्रेन सहरसा से रात 2.05 बजे खुलेगी और मधेपुरा, बनमनखी होकर पूर्णिया अहले सुबह 4.45 बजे पहुंचेगी। पूर्णिया से ट्रेन सुबह 6 बजे खुलेगी और सहरसा सुबह 8.55 बजे पहुंचेगी। वहीं सहरसा से सुबह 7.25 बजे खुली ट्रेन मधेपुरा, बनमनखी होकर बड़हरा कोठी सुबह 10 बजे पहुंचेगी। बरहड़ा कोठी से ट्रेन शाम 5 बजे खुलेगी और सहरसा शाम 7.40 बजे पहुंचेगी। बड़हरा कोठी से ट्रेन 05237 प्रतिदिन दोपहर एक बजे खुलेगी और दोपहर डेढ़ बजे बनमनखी स्टेशन पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 05238 प्रतिदिन ढाई बजे बनमनखी से खुलेगी और सभी स्टेशनों पर रूकते दोपहर तीन बजे बड़हरा कोठी पहुंचेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।