डिग्री कॉलेज की स्थापना को लेकर किया गया भूमि सर्वेक्षण
वृहत्तर पंचगछिया वासियों की डिग्री कॉलेज की मांग अब पूरी होने वाली है। विधायक गुंजेश्वर साह और सीओ शिखा सिंह ने प्रियव्रत उच्च माध्यमिक विद्यालय के परिसर में भूमि सर्वेक्षण किया। यह परिसर डिग्री कॉलेज...

सत्तर कटैया, एक संवाददाता। वृहत्तर पंचगछिया वासियों का डिग्री कॉलेज का चिरपरिचित मांग अब जल्द पूरा होगा। सरकार के आदेश के बाद मंगलवार को विधायक गुंजेश्वर साह एवं सीओ शिखा सिंह ने पटोरी पंचायत अवस्थित प्रियव्रत उच्च माध्यमिक विद्यालय पंचगछिया परिसर में डिग्री कॉलेज को लेकर भूमि सर्वेक्षण किया। बताया जाता है कि तेरह एकड़ में अवस्थित यह विद्यालय परिसर डिग्री कॉलेज के लिये सभी मापदंड को पूरा करता है। सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग और पंचगछिया-नवहट्टा पथ के बगल में अवस्थित इस विद्यालय परिसर में डिग्री कॉलेज को लेकर भूमि सर्वेक्षण किये जाने की सूचना मिलते ही लोगों के बीच खुशियों का माहौल बन गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस जगह पर डिग्री कॉलेज खुलने से लड़कियों को उच्च शिक्षा के लिये भटकना नहीं पड़ेगा या फिर बीच में पढ़ाई नहीं छोड़नी पड़ेगी। विधायक एवं सीओ ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक विवेकानंद सिंह एवं राजस्व कर्मचारी संतोष झा से जमीन संबंधित जानकारी ली। विधायक ने कहा कि भूमि सर्वेक्षण के बाद अंचल कार्यालय द्वारा राज्य सरकार को सूचना भेजी जायेगी। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि भीम ना. महतो, हेमराज मुन्ना, मुकेश कुमार पोद्दार समेत कई लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।