बंदी की हुई मौत पर शाहपुर बाजार में किया सड़क जाम
नवहट्टा थाना कांड संख्या 125/20 के अभियुक्त छोटकन मिस्त्री की मंडल कारा सहरसा में मौत हो गई। परिजनों ने जेल प्रशासन पर मारपीट का आरोप लगाते हुए सड़क जाम किया। मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया कि जेल में...

नवहट्टा। बीते पांच साल से मंडल कारा सहरसा में बंद नवहट्टा थाना कांड संख्या 125/20 के अभियुक्त छोटकन मिस्त्री की शुक्रवार की देर रात सदर अस्पताल में मौत हो गई। परिजनों ने जेल प्रशासन पर बंदी के साथ मारपीट किए जाने के कारण मौत होने का आरोप लगाते हुए नवहट्टा के शाहपुर बाजार में शव को रखकर चार घंटे से अधिक समय तक सड़क जाम कर दिया। शनिवार की सुबह डीएम के निर्देश पर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करा शव को परिजनों को सौंप दिया गया। शव को लेकर गांव पहुंचने पर आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम करते नारेबाजी व प्रदर्शन किया। मृतक के खिलाफ आपसी जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में जख्मी दिलीप मिस्त्री के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए 32 वर्षीय छोटकन मिस्त्री को 11 अगस्त 2020 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। बीते 23 फरवरी को जेल में बीमार होने के बाद जेल प्रशासन द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से 28 फरवरी को उसे डिस्चार्ज कर जेल भेज दिया गया। दोबारा तबियत खराब होने के बाद उसे छह मार्च को इलाज के लिए मधेपुरा सरकारी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। इलाज के बाद वहां से उसे अगले दिन वापस मंडल कारा सहरसा भेज दिया गया। जिसके बाद सात मार्च को तबियत खराब होने के बाद उसे सदर अस्पताल सहरसा ले जाया गया। जहां रात करीब दस बजे चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों को लाया गया सहरसा :बंदी की मौत होने के बाद स्थानीय प्रशासन द्वारा मृत युवक की पत्नी फोटो देवी को देर रात शाहपुर गांव से सहरसा लाया जाया गया। जहां पत्नी व अन्य परिजनों ने जेल प्रशासन पर मारपीट कर जान से मार देने का आरोप लगाया गया। शनिवार की सुबह मृत युवक का शव प्रशासन को निगरानी में गांव लाया गया। शाहपुर में शव पहुंचते ही परिजनों और ग्रामीणों के द्वारा शव को शाहपुर बाजार में सड़क पर रखकर प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी शुरू कर दिया गया। मृत पति के शव पर विलाप करती पत्नी फोटो देवी ने बताया कि बीते बुधवार को जेल में पति से मुलाकात को लेकर जेल प्रशासन से गुहार लगा कर थक गए लेकिन मुलाकात नहीं हो सका। पति को जेल प्रशासन द्वारा गंभीर रूप से मारपीट कर जान से मार दिया गया है।पांच छोटे छोटे बच्चों को दिखाते हुए पत्नी ने प्रशासन से पति की हत्या करने में शामिल कर्मियों को चिन्हित कर सजा देने व सहायता उपलब्ध कराने की गुहार लगाई।ग्रामीण हाकिम यादव, तीरो शर्मा, मनोज मिस्त्री, प्रमोद ने बताया परिजनों को सरकारी मदद उपलब्ध कराई जाय। शाहपुर बाजार में शव को रखकर की जा रही हंगामा की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन कुमार, एस आई रोशन कुमार, संजीव कुमार सिंह सहित पुलिस बल द्वारा परिजनों को समझा कर शव को अंतिम संस्कार के लिए भेजा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।