Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsDanapur-Saharsa Special Train Extended for 24 Days New Schedule Announced

अब 31 तक मिलेगी सहरसा-दानापुर स्पेशल ट्रेन की सुविधा

सहरसा में दानापुर-सहरसा स्पेशल ट्रेन की सुविधा को 24 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है। यह ट्रेन अब 8 से 31 दिसंबर 2024 तक चलेगी। यात्रियों की मांग पर दानापुर-पुणे सुपरफास्ट एक्सप्रेस का विस्तार सहरसा तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाSun, 8 Dec 2024 12:34 AM
share Share
Follow Us on

सहरसा, निज प्रतिनिधि। एक बार फिर से 24 दिनों के लिए दानापुर-सहरसा स्पेशल ट्रेन की सुविधा बढ़ाई गई है। पूर्व मध्य रेल ने इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दिया है। जारी अधिसूचना के मुताबिक दानापुर-सहरसा अप डाउन स्पेशल एक्सप्रेस(03350/49) अब 8 से 31 दिसंबर 2024 तक चलेगी। पहले इस ट्रेन का फेरा सात दिसंबर तक के लिए बढ़ाया गया था। पहली बार इस ट्रेन को 24 अक्टूबर से 30 नवंबर तक चलाने के संबंध में अधिसूचना जारी हुआ था। बता दें कि दानापुर-पुणे सुपरफास्ट एक्सप्रेस अप डाउन(12149/50) के रैक से इस ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। जिस कारण इस ट्रेन से सहरसा, सुपौल, मधेपुरा के अलावा खगड़िया, बेगूसराय, हाजीपुर जिले तक के लोगों को सीधे पुणे जाने के लिए सुपरफास्ट ट्रेन की सुविधा मिल रही है। पुणे सहित अन्य जगहों के लिए उनका आवागमन सुलभ बना हुआ है। लोगों की मांग को देखकर सहरसा, खगड़िया और बेगूसराय के जनप्रतिनिधियों ने स्पेशल का दर्जा हटाते हुए एक नंबर करते हुए इसे नियमित रूप से सहरसा से चलाने की मांग भी लगातार कर रहे हैं।

दानापुर-पुणे का सहरसा तक विस्तार की मांग रेलवे बोर्ड में है लंबित: जनप्रतिनिधियों की मांग पर दानापुर-पुणे सुपरफास्ट का विस्तार सहरसा तक किए जाने को लेकर पूर्व मध्य रेल ने रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव तक भेज दिया है। लेकिन दानापुर-पुणे अप डाउन सुपरफास्ट का विस्तार सहरसा तक किए जाने की मांग कई महीनों से रेलवे बोर्ड में लंबित है। सहरसा के यात्री संजय कुमार, नेहा कुमारी सहित अन्य ने कहा कि रेलवे बोर्ड से अनुरोध है दानापुर-पुणे सुपरफास्ट के विस्तार को जनहित में मंजूरी दे। जिससे एक नंबर से ट्रेन चलने की सुविधा मिले।

झंझारपुर-पाटलिपुत्र वाया सहरसा स्पेशल भी 31 तक चलेगी: झंझारपुर-पाटलिपुत्र वाया सहरसा अप डाउन मेमू स्पेशल का फेरा भी 24 दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। अब यह ट्रेन भी 8 से 31 दिसंबर 2024 तक चलेगी। पहले इस ट्रेन का परिचालन सात दिसंबर तक किए जाने को लेकर अधिसूचना जारी किया गया था। ट्रेन का फेरा बढ़ाए जाने से सफर करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें