रोड मैप तैयार कर गश्ती करने का निर्देश
सहरसा में एसपी हिमांशु की अध्यक्षता में अपराध गोष्ठी हुई, जिसमें हत्या, लूट, नार्कोटिक्स और वाहन चोरी जैसे मामलों की समीक्षा की गई। रात्रि गश्ती, साइबर अपराध के मामलों का जल्द निपटारा, और अवैध...

सहरसा, नगर संवाददाता। विकास भवन सभागार में एसपी की अध्यक्षता में आयोजित अपराध गोष्ठी में अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था के साथ-साथ अभियोजन कार्यों कि भी समीक्षा कि गयी।अपराध गोष्ठी में एसपी हिमांशु ने हत्या, लूट गृहभेदन, नार्कोटिक्स/एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट, वाहन चोरी के कांडों का समीक्षा कर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया ।गृहभेदन, चोरी की रोकथाम के लिए रात्रि गश्ती एवं बीट वाईज गश्ती का रोड मैप के लिए निर्देश दिया ।साईबर अपराध के संबंध में जागरूकता एवं संबंधी केस का जल्द निपटारा करने का दिशा निर्देश दिया गया। विशेष समकालीन अभियान के दौरान थानाध्यक्ष, अंचल निरीक्षक एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को थाना में लंबित वारंट के निष्पादन, अवैध हथियार की बरामदगी करने का निर्देश दिया गया।डिजिटल
रूप से साक्ष्य एकीकृत करने के लिए अनुसंधानकर्ता को मोबाईल, लैपटॉप और साक्ष्यों को ई-साक्ष्य एप पर अपलोड करने का का निर्देश दिया गया।सम्पति मूलक कांडों के अभियुक्तों की गिरफ़्तारी तथा न्यायालय से जमानत पर मुक्त अभियुक्तों को लगातार निगरानी रखने का निर्देश दिया गया।हर्ष फायरिंग के कांडों का गंभीरता से लेते हुए त्वरित विधिसमंत कार्यवाई करने का निर्देश दिया गया।अवैध सपंति अर्जित करने वाले पेशवर अपराधी के खिलाफ त्वरित विधिसम्मत कार्यवाई करने का निर्देश दिया गया।गुंडा पंजी अद्यतन करने, प्रतिवेदित कांडों में फराफ़ अभियुक्तों के विरुद्ध लगातार छापेमारी कर गिरफ़्तारी का निर्देश दिया गया। दोनों एसडीपीओ को विशेष प्रतिवेदत कांडों के पर्यवेक्षण में तेजी लाने, विशेष प्रतिवेदित कांडो केे लंबित कांडों को तेजी से निष्पादन करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।थानों में विधि कोषांग, लोकशिकायत निवारण कोषांग, महिला हेल्प डेस्क के कार्यों को सुचारु रूप से चलाने के लिए दिशा निर्देश दिया गया।थानाध्यक्षों को थाना अंतर्गत लंबित वारंट, इश्तेहार, कुर्की, समन का तेजी से निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।भूमि विवाद के लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन करते हुए प्रत्येक शनिवार को थाना स्तर पर अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर नियमित बैठक करनें एवं प्राप्त मामलों का निपटारा करने का निर्देश दिए।एसपी ने निर्देश दिया की मधनिषेध विशेष अभियान चलाकर शराब के निर्माण, बिक्री एवं कारोबारियों के विरुद्ध कार्यवाई करें।सभी थानाध्यक्ष सक्रिय एवं जेल से छूटे तथा फरार अपराधकर्मियों की सूची अद्यतन करते हुए नियनमानुसार आवश्यक कार्यवाई करें ।थाना मे जप्त सभी शराबों को नियमानुसार विनष्ट करने का निर्देश दिया गया। सभी थानाध्यक्ष प्रत्येक दिन अपने अपने थाना से एक अनुसंधानकर्ता के पास लंबित कांडों की समीक्षा कर निष्पादन कराएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।