Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsControversy Over Transfer of Service Providers Under PM Poshan Yojana in Saharsa

बिना अनुमोदन साधन सेवी का किया स्थानांतरण

सहरसा में पीएम पोषण योजना के अंतर्गत साधन सेवियों का स्थानांतरण और पदस्थापन किया गया है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने डीएम का अनुमोदन लिए बिना आदेश जारी किया है। साधन सेवियों ने इस स्थानांतरण पर आपत्ति...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाSat, 26 April 2025 01:45 AM
share Share
Follow Us on
बिना अनुमोदन साधन सेवी का किया स्थानांतरण

सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। पीएम पोषण योजनान्तर्गत जिला और प्रखण्ड में कार्यरत साधन सेवी का जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सह जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा स्थानांतरण और पदस्थापन किया गया है। स्थानांतरण और पदस्थापन में नियमानुसार जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष मध्याहन भोजन योजना सहरसा का अनुमोदन प्राप्त करना जरूरी है। लेकिन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने पहली बार अध्यक्ष सह डीएम का अनुमोदन लिये बगैर स्थानांतरण और पदस्थापन आदेश जारी कर दिया है। जानकारी अनुसार जिला व प्रखण्ड में 12 साधन सेवी कार्यरत है। जिसमें 11 साधन सेवी का स्थानांतरण व पदस्थापन किया गया है। जिस स्थानांतरण पर साधन सेवी ने आपत्ति जताया हैl सूत्रो की मानो तो एम डी एम निदेशक द्वारा इस बीच वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि ट्रांसफर पोस्टिंग में डीएम का अनुमोदन प्राप्त करना आवश्यक है। वहीं इससे पहले कई बार साधन सेवी की ट्रांसफर पोस्टिंग की गई जिसमें डीएम का अनुमोदन प्राप्त किया गया था। साथ ही विनय कुमार, राजीव रंजन, शकील हुसैन, अवधेश कुमार रमन का तीन वर्ष पूर्व ही ट्रांसफर कर दिया गया। साधन सेवकों ने जारी ट्रांसफर पोस्टिंग आदेश को रद्द कर नये ट्रांसफर पोस्टिंग अध्यक्ष सह डीएम की अध्यक्षता में करने की मांग है।

इन साधन सेवी इधर से किये गए उधर: सत्तरकटैया के साधन सेवी सुमन कुमार को सलखुआ, जिला कार्यालय के विनय कुमार को सौर बाजार, महिषी के संत प्रकाश भारती को पतरघट, कहरा के विलास कुमार को सोनवर्षा, जिला कार्यालय के सह नवहट्टा के प्रभारी साधन सेवी शकील अहमद को जिला कार्यालय, सौर बाजार के राजीव रंजन को सत्तरकटैया, बनमाईटहरी के अवधेश कुमार रमण को महिषी, सलखुआ के राजीव कृष्ण को कहरा, पतरघट के विकास भाष्कर को सिमरी बख्तियारपुर, सिमरी बख्तियारपुर के विवेकानंद यादव को सोनवर्षा स्थानांतरित किया गया है। डीईओ सह डीपीओ ने निर्देश जारी किया है कि दस दिनों के अंदर सभी साधन सेवी कार्य संपादन कर प्रभार आदान प्रदान करें।

कहते डीईओ : विभागीय काम से पटना में हूं, आने पर मामले को देखा जाएगा।

अनिल कुमार, डीईओ सह एमडीएम डीपीओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें