कनरिया थाना द्वारा जबरन ट्रेक्टर जब्त कर किया दोहन, आरोप
सहरसा में कनरिया पुलिस ने महिषी थाना क्षेत्र के राजनपुर में मिट्टी कार्य के लिए लगे तीन ट्रैक्टर जब्त किए। पैक्स अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि पुलिस ने जबरन ट्रैक्टर जब्त कर मोटी रकम की मांग की। ट्रैक्टर...
सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। कनरिया पुलिस द्वारा महिषी थाना क्षेत्र के राजनपुर सीमा में मिट्टी कार्य के लिए लगे तीन ट्रेक्टर को जब्त कर कनरिया थाना ले गया। जिसके बाद ट्रेक्टर को छोड़ दिया गया। राजनपुर पैक्स अध्यक्ष निर्भय कुमार सिंह ने एसपी सहित अन्य को आवेदन में कहा कि कनरिया पुलिस जबरन ट्रेक्टर जब्त कर ट्रेक्टर को छोड़ने के एवज में दोहन किया गया। उन्होंने कहा कि राजनपुर में सरकारी पैक्स गोदाम के लिए डीसीओ द्वारा खनन विभाग को मिट्टी के लिए पत्र भी भेजा जा चुका है। जिला सहकारिता पदाधिकारी के पत्र के आलोक में खनन विभाग से मौखिक आदेश तहत तीन ट्रेक्टर को महिषी थाना क्षेत्र अन्तर्गत कोसी नदी किनारे नीजी जमीन से मिट्टी काटने भेजा था। लेकिन तबतक कनरिया पुलिस पूरे दबाव दिखाते ट्रेक्टरों को कनरिया थाना लेकर चला गया। कनरिया थानाध्यक्ष को सरकारी गोदाम निर्माण कार्य संबंधित जानकारी देते काफी मिनन्त की, लेकिन वे नहीं माने। उसके बाद एक मोटी रकम का दोहन कर ट्रेक्टर को छोड़ा गया। पैक्स अध्यक्ष ने न्यायोचित कार्रवाई की मांग की है।
कनरिया थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रेक्टर से अवैध खनन किया जा रहा था। फिर ट्रेक्टर कैसे छोड़ा गया इस सवाल पर फोन काट दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।