Hindi Newsबिहार न्यूज़सहरसाConstruction of Sports Grounds in 20 Panchayats of Simri Bakhtiyarpur Begins

सिमरी: 20 पंचायत में बनेगा खेल मैदान

सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के 20 पंचायतों में खेल मैदान बनाने की योजना शुरू हो गई है। डीडीसी संजय कुमार निराला ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर भूमि उपलब्धता की समीक्षा की। उन्होंने अंचलाधिकारी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाThu, 14 Nov 2024 01:04 AM
share Share

सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के 20 पंचायत में खेल मैदान बनाया जाएगा। जिसको लेकर कवायद शुरू हो गई है। बुधवार को सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड कार्यालय वैश्म में डीडीसी संजय कुमार निराला ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर खेल मैदान के लिए भूमि उपलब्धता की समीक्षा की। उन्होंने सिमरी बख्तियारपुर अंचलाधिकारी को अविलंब जमीन का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर देने का निर्देश भी दिया गया है। मौके पर डीडीसी ने पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि सरकार के ग्रामीण विकास विभाग की महत्वाकांक्षी योजना प्रत्येक पंचायत में एक खेल मैदान बनाने का निर्देश प्राप्त हुआ है। इसको लेकर आप अपने पंचायत में खेल मैदान के लिए पर्याप्त जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित करें। एवं अंचलाधिकारी के माध्यम से इसकी सूची उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि भूमि के भौतिक सत्यापन के उपरांत खेल मैदान को कार्यक्रम पदाधिकारी के द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि पंचायत के मुखिया पंचायत में खेल मैदान उपलब्धता की जानकारी दें। वहीं डीडीसी ने कहा कि प्रखंड में आवास योजना के तहत बन रहें, आवास को लाभुक अविलंब बनाया सुनिश्चित करें। तीन महीने के अंदर आवास का निर्माण होना चाहिए। इसके लिए पंचायत के मुखिया भी लाभुकों को जागरूक करें। साथ प्रशासनिक अधिकारी भी लाभुकों को निर्धारित समय में आवास निर्माण का कार्य पुरा करवाएं। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी जयकिशन, अंचलाधिकारी शुभम वर्मा, मुखिया संध के अध्यक्ष विनय यादव, सुमन सिंह, संजीव जायसवाल चौधरी, शगुफ्ता प्रवीण, संतोष सिंह, मुखिया प्रतिनिधि शैलेन्द्र सिंह आदि सहित अन्य प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें