बरुआही देवका सड़क के नवनिर्मित पुल में आई दरार
नवहट्टा में, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत देवका और बरुआही गांव को जोड़ने वाली सड़क के निर्माण में स्थानीय लोगों ने गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाए हैं। पुल में दरारें आने से स्थानीय लोगों ने चिंता...
नवहट्टा, एक संवाददाता। कोसी नदी से बाहर निकलने को लेकर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बन रही देवका से बरुआही गांव को जोड़ने वाली सड़क निर्माण कार्य पर स्थानीय लोगों द्वारा गंभीर सवाल उठाए जा रहे हैं। बीते कुछ माह पहले ही सड़क निर्माण एजेंसी द्वारा बकुनिया पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय परताहा के समीप बन रहें पुल में आ रही दरार को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। नवनिर्मित पुल के उपर दिख रही दरार को दिखाते हुए स्थानीय रंजीत कुमार, विश्वनाथ साव, शिवनाथ शर्मा, अशोक यादव सहित अन्य लोगों ने बताया कि सालों से बनाई जा रही इस सड़क निर्माण कार्य में जहां संवेदक व अभियंता के मिली भगत से देरी की जा रही हैं वहीं गुणवत्ता को अनदेखी करते हुए नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
जिस सड़क का अभी निर्माण कार्य प्राथमिक चरण में है उस सड़क पर बनी पुल में आ रही दरार पर चिंता जताते हुए स्थानीय लोगों सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार जिला प्रशासन सहित विभागीय अधिकारियों को आवेदन पत्र लिखकर कर शिकायत दर्ज कराई जा रही हैं लेकिन न तो सड़क निर्माण कार्य में अनावश्यक रूप से हों रही देरी व सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं लेकिन कार्रवाई नहीं हो पा रहा है।
जिस सड़क को वर्ष 2022 में पूरी हों जाना था उस सड़क के बीच में बनी पूल के क्षतिग्रस्त हो जाने के सवाल पर विभागीय अभियंता विकास कुमार द्वारा बाक्स पूल के डिजाइन में इस तरह की बात को सामान्य कहीं जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।