Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsComplaints of Poor Quality Food at Simri Bakhtiyarpur Training Program

खराब खाना खाने से कई बीएलओ को हुआ उल्टी-दस्त

सिमरी बख्तियारपुर में मतदान केंद्र के पदाधिकारियों ने खराब भोजन की शिकायत की। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित बीएलओ ने बताया कि भोजन की गुणवत्ता बेहद निम्न थी और उसमें गंध आ रही थी। इसके बाद बीडीओ ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाSun, 11 May 2025 01:12 AM
share Share
Follow Us on
खराब खाना खाने से कई बीएलओ को हुआ उल्टी-दस्त

सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय सिमरी बख्तियारपुर मे शनिवार को मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों ने खराब भोजन मिलने की शिकायत किया। जानकारी मुताबिक शनिवार को प्रखंड कार्यालय मे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक मे प्रथम चरण के कार्यक्रम के अनुसार प्रशिक्षण कार्यक्रम सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड कार्यालय सभागार में आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम मे महिषी प्रखंड अंतर्गत सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा के भाग संख्या 1 से 64 तक के सभी मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम मे शामिल मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी अर्थात बीएलओ को जो भोजन उपलब्ध कराया गया, वह बेहद ही निम्न दर्जे का था।

बीएलओ ने बताया कि जो भोजन उपलब्ध कराया बहुत ही गंध कर रहा था। भोजन मिलने के उपरांत प्रशिक्षण कार्यक्रम मे शामिल बीएलओ ने भोजन खराब होने का आरोप लगा हंगामा किया। उपस्थित बीएलओ ने साफ तौर पर भोजन की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए कहा कि जो भोजन उपलब्ध कराया हैं, वह गुणवत्ता विहीन हैं।।बीएलओ ने कहा कि कार्यक्रम मे उपलब्ध कराये गए भोजन से गंध आ रही थी।।इस तरह का भोजन खाना स्वास्थ्य के लिए बेहद ही हानिकारक हैं। सभी बीएलओ ने इस बात की शिकायत प्रखंड विकास पदाधिकारी जय किशन से भी किया। जिसके बाद बीडीओ द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम मे आये बीएलओ को स्थानीय बाजार से नाश्ता मंगा उपलब्ध करवाया गया। जिसके बाद सभी मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी शांत हुए। इस बाबत बीडीओ जयकिशन ने बताया कि भोजन खराब होने की शिकायत मिली थी। सभी को नाश्ता मंगा खिला दिया गया हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें