Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsCommunity Meetings to Kick Off in Saharsa for Development Plans from April 15

नए वार्डों में मोहल्ला सभा 15 से होगी

सहरसा में नगर निगम के नए वार्डों में 15 अप्रैल से मुहल्ला सभा का आयोजन होगा। इन सभाओं में लोगों के सुझावों के आधार पर विकास योजनाओं का चयन किया जाएगा। यह कार्यक्रम विभिन्न स्थानों पर आयोजित किया जाएगा...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाSun, 13 April 2025 03:55 AM
share Share
Follow Us on
नए वार्डों में मोहल्ला सभा 15 से होगी

सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। नगर निगम में शामिल शहर के नए वार्डो में 15 अप्रैल से मुहल्ला सभा का आयोजन शुरू किया जाएगा। इस सभा में मौजूद लोगों से प्राप्त सुझाव के आधार पर विभन्नि विकास योजनाओं का चयन कर प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वयन कराया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नं. 1 स्थित सामुदायिक भवन नारायणपुर में 15 अप्रैल को, शिव मंदिर नंदलाली में 16 अप्रैल, वार्ड नं. 3 स्थित रघु. कन्या मध्य वद्यिालय में 17 अप्रैल, प्राथमिक वद्यिालय भेलवा में 19 अप्रैल, वार्ड नं. 4 स्थित उच्च वद्यिालय बैजनाथपट्टी में 21 अप्रैल, नवसृजित प्राथमिक वद्यिालय सिमराहा में 22 अप्रैल, वार्ड नं. 8 स्थित नरियार मदरसा में 24 अप्रैल, वार्ड नं. 9 स्थित शिव मंदिर में 25 अप्रैल, वार्ड नं. 21 के किसनी टोला स्थित ठाकुरबाड़ी में 26 अप्रैल, वार्ड नं. 23 के पंचायत भवन बैजनाथपुर में 28 अप्रैल, वार्ड नं. 24 के महादलित टोला चबूतरा में 29 अप्रैल, वार्ड नं. 46 में ब्राह्मण टोला धमसैनी के शिव मंदिर में 30 अप्रैल, वार्ड नं. 43 स्थित पंचायत भवन में 2 मई, वार्ड नं. 5 के सामुदायिक भवन हकपाड़ा में 3 मई, वार्ड नं. 22 स्थित डीएल कॉलेज बैजनाथपुर में 5 मई, वार्ड नं. 2 स्थित हरि प्राथमिक वद्यिालय गौरवगढ़ में 7 मई, हनुमान मंदिर हकपाड़ा में 8 मई, वार्ड नं. 42 के राम टोला में 9 मई और वार्ड नं. 7 के प्राथमिक वद्यिालय शाहपुर में 10 मई को मुहल्ला सभा का आयोजन होगा। इस मुहल्ला सभा के नोडल पदाधिकारी निगम के उप नगर आयुक्त अरविंद कुमार सिंह व इनके सहयोगी नगर मिशन प्रबंधक अभिसार कुमार झा व म्युनिसिपल सिविल इंजीनियर रवि राज बनाए गए हैं। प्रत्येक सभा में जिला प्रशासन व निगम द्वारा प्रतिनियुक्त पदाधिकारी के साथ वार्ड पार्षद भी मौजूद रहेंगे। सभा में लोगों की राय जान विकास योजनाओं का खाका तैयार किया जाएगा।महापौर बैनप्रिया ने बताया कि निगम क्षेत्र के सभी वार्डों का समेकित एवं सर्वांगीण विकास का हमारा लक्ष्य है। जिसे हर हाल में पूरा किया जाएगा। मुहल्ला सभा के ज़रिए जन आकांक्षाओं को धरातल पर उतारा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें