घाट सजकर तैयार, आज और कल व्रती देंगे अर्घ्य
सिमरी बख्तियारपुर में छठ पूजा के लिए विभिन्न घाटों की सफाई और सौंदर्यीकरण का कार्य तेजी से पूरा किया गया। नगर परिषद ने सभी घाटों पर ब्लीचिंग पाउडर डाला और सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित किया। 'आई लव...
सिमरी बख्तियारपुर। लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के अवसर पर सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न छठ घाट जलाशय की सफाई एवं सौंदर्यीकरण का कार्य युद्धस्तर संपन्न हो गया। इधर बुधवार की देर रात तक सभी छठ घाटों की सफाई के साथ पानी में ब्लीचिंग पाउडर भी डालने का कार्य किया गया। सिमरी बख्तियारपुर नप क्षेत्र अंतर्गत उच्च विद्यालय सिमरी बख्तियारपुर स्थित जलाशय, डाक बंगला चौराहा, मत्स्य केंद्र पुरानी बाजार एवं रंगीनियां छठ घाट सहित 40 अन्य छठ घाट का निरीक्षण सिमरी बख्तियारपुर एसडीओ अनीषा सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी रामविलास दास, नप उपसभापति प्रतिनिधि हस्सान आलम, उपसभापति प्रतिनिधि सह वार्ड पार्षद विकास कुमार विक्की एवं अबु तोराब ने बुधवार को दिन भर निरीक्षण करते रहे।
वही सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद के छठ मार्गो का भी सफाई के साथ मरम्मती का कार्य लगातार चल रहा है। जो कि गुरुवार की सुबह तक चलेगा। सिमरी बख्तियारपुर एसडीओ अनीषा सिंह ने कही कि छठ पूजा को लेकर विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के क्रम में ड्यूटी पर कार्यरत पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि छठ घाटों पर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है। एवं आपात स्थिति से निपटने के लिए एसडीआरएफ की टीम भी मुख्यालय में रखा गया है। उन्होंने कहा कि छठ घाट पर पटाखे बेचना एवं चलाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। डीजे की धुन जी बंद रहेंगे। वहीं नप कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि नगर परिषद घाटों पर सफाई कार्य एवं सौंदर्यीकरण अंतिम चरण में है। जल जनित जलाशयों में चुना, ब्लीचिंग पाउडर आदि देने का काम चल रहा है। तालाब के चारों तरफ बेरिकेटिंग कर दी गई है। ताकि छठ वर्ती गहरे पानी में ना जाए।
उन्होंने कहा कि सभी नगर परिषद छठ घाट गुरुवार की सुबह तक सजधज कर तैयार हो जाएंगे। वही सिमरी बख्तियारपुर डीएसपी मुकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि छठ पर्व को लेकर संपूर्ण अनुमंडल में कड़ी निगरानी रखी जा रही है। छठ घाटों पर पुलिस बल एवं महिला पुलिस बल को भी प्रतिनियुक्त ने किया गया है। साथ ही सुरक्षा के तमाम उपाय किए गए हैं। असामाजिक तत्वों पर ही कड़ी निगरानी रखी जाएगी। सिमरी बख्तियारपुर मुख्य नगर उच्च विद्यालय जलाशय एवं रंगेनिया जलाशय में नप के हसनैन मोहसिन, पुष्परंजन सिंह, जेई नीतीश कुमार एवं भीम कुमार निर्देशन में सफाई कार्य किया गया है।
आई लव सिमरी बख्तियारपुर सेल्फी प्वाइंट तैयार: सिमरी बख्तियारपुर। नगर परिषद के उच्च विद्यालय मैदान एवं उच्च विद्यालय छठ घाट पोखर के समीप आज गुरूवार को आईं लव सिमरी बख्तियारपुर सेल्फी प्वाइंट एवं टांवर पर 1 सौ फीट का तिरंगा लहराने का विधिवत शिलान्यास किया जाएगा। नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि हस्सान आलम एवं उपसभापति प्रतिनिधि सह वार्ड पार्षद विकास कुमार विक्की ने संयुक्त रूप से बताया कि नगर के आम नागरिकों के समक्ष नगर का गौरव आई लव सिमरी बख्तियारपुर का सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन गुरुवार 12 बजे होंगा। समारोह में सभी नगर वासियों को शिरकत करने की अपील भी की गई है। मौके पर सेल्फी प्वाइंट के डिजाइनर अबु तोराब ने बताया कि सेल्फी प्वाइंट का कार्य अंतिम चरण में हैं। सजाबट का कार्य अंतिम चरण में है। इस सेल्फी प्वाइंट का डिजाइन दुबई इजिप्शियन मॉडल के आधार पर किया गया है। यह डिजिटल लाईट से सुसज्जित होगा। जिसका नजारा रात मे भी देखने वाला होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।