दूध और गंगाजल से सूर्य को अर्ध्य देकर सुख-शांति की कामना की
सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। सूर्योपासना का महान पर्व छठ गुरुवार की संध्या अस्ताचल एवं
सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। सूर्योपासना का महान पर्व छठ गुरुवार की संध्या अस्ताचल एवं शुक्रवार के प्रात: उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद सहित ग्रामीण क्षेत्र के जलाशय के तट पर शांतिपूर्ण छठ पर्व संपन्न हो गया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में छठ मैया के श्रद्धालुओं सहित अनुमंडल के अधिकारियों ने भी भगवान भास्कर को अर्घ देकर पूजा अर्चना की। एसपी हिमांशु ने नप मुख्य छठ घाट पहुंच कर अनुमंडल के अधिकारियों के साथ छठ घाट का भ्रमण किए एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। एवं छठव्रतियों को शुभकामनाएं दी। सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत उच्च विद्यालय सिमरी बख्तियारपुर, डाक बंगला चौराहा, मत्स्यजीवी पुरानी बाजार एवं रंगीनिया स्थित सहित 30 छठ घाट सहित ग्रामीण इलाकों के छठ घाट पर छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं भीड़ उमड़ी पड़ी थी। छठ घाटों की सफाई के साथ बिजली लाइट से सजावट से छठ घाट को रोशन किया गया था। वहीं सिमरी बख्तियारपुर उच्च विद्यालय छठ घाट पर छठ व्रतियों के सहयोग के लिए शिविर लगाया गया था। जिसमें स्वच्छ पानी, मेडिसिन, चिकित्सक, छठव्रतियों के लिए दातून की व्यवस्था की गई थी। वही छठ व्रतियों के अर्घ देने के लिए दूध की निशुल्क व्यवस्था थी। इधर संपूर्ण घाट पर मेला सा दृश्य बना रहा। बच्चे पटाखे एवं गुब्बारे के साथ खेलते रहे। पूजा के बाद कई महिलाओं ने सार्वजनिक तौर पर प्रसाद का वितरण भी की गई। छठ घाट पर छठ घाट पर कबुलता रखने वाली महिला एवं पुरुष ने दण्ड प्रणाम के जरिए छठ घाट पहुंचे। वहीं कई महिलाएं छठ मैया से कबुलता रखने के कारण धुंधट की ओट से प्रसाद मांगतीं भी दिखीं।मौके पर खगड़यिा के पूर्व सांसद चौधरी महबूब अली केसर, नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि हसन आलम, उपसभापति प्रतिनिधि सह वार्ड पार्षद विकास कुमार विक्की सहित, भाजपा नेता रितेश रंजन, चंद्रमणि, अबु तोराब, विजय कुमार भीएस, श्रीकांत पोद्दार, सुमित गुप्ता, सलखुआ में अभिनेत्री संचिता बासु आदि सहित अन्य प्रतिनिधियों ने छठ घाट पर धूम धूम कर श्रद्धालुओं से मिल कर शुभकामनाएं देते रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।