Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsChallenges in Pradhan Mantri Awas Yojana Survey in Navhatta

नप में आवास योजना को लेकर की जा रही सर्वेक्षण

नवहट्टा नगर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गृह विहिन परिवारों का सर्वेक्षण हो रहा है। हालांकि, आधार कार्ड में सुधार के निर्देशों ने लोगों को परेशानी में डाल दिया है। लोग आधार केंद्रों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाFri, 15 Nov 2024 01:02 AM
share Share
Follow Us on

नवहट्टा, एक संवाददाता। नवगठित नगर पंचायत नवहट्टा में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर सभी 18 वार्डों में गृह विहिन परिवारों की हों रही सर्वेक्षण कार्य से जहां लोगों में खुशी व्याप्त हैं वहीं दूसरी ओर आधार कार्ड में सुधार को लेकर जारी की गई निर्देश ने परेशानी पैदा कर दिया है। नगर पंचायत के वार्ड में चल रही सर्वेक्षण कार्य में लोगों के पास मौजूद आधार कार्ड में दर्ज पंचायत को सुधार कर नगर पंचायत को लेकर दीं गई निर्देश नप के लोगों के परेशानी का सबब बन गया है। आवास योजना में नाम शामिल करने को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा बड़े पैमाने पर आधार कार्ड में सुधार को लेकर प्रखंड कार्यालय स्थित आधार केंद्र पर पहुंच रहें हैं लेकिन लोगों को निराशा हाथ लग रही हैं। कभी नेटवर्क की परेशानी तों कभी बिजली सहित अन्य तकनीकी परेशानी को लेकर दिन भर परेशान होने के बाद लोगों को प्रखंड कार्यालय से खाली हाथ लौटकर घर जाना पर रहा है।

नगर पंचायत निवासी को हों रही परेशानी के मद्देनजर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सागर कुमार झा, निर्मंल कुमार झा, संतोष कुमार सहनी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा सभी वार्डों में आधार कार्ड सुधार शिविर आयोजित करने की मांग उठाई जा रही हैं। नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी मोनू कुमार ने बताया कि आधार कार्ड संबंधित निर्देश के आलोक में वरीय विभागीय अधिकारियों से संपर्क कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें