Hindi Newsबिहार न्यूज़सहरसाCar Hits E-Rickshaw in Simri Bakhtiyarpur Injures Three Including Child

कार एवं ई-रिक्शा के बीच टक्कर, एक बच्चा सहित दो महिला जख्मी

सिमरी बख्तियारपुर में तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मारी, जिसमें दो महिलाएं और एक बच्चा घायल हो गए। सभी को सिमरी अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा रेफर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाMon, 11 Nov 2024 12:38 AM
share Share

सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। नगर परिषद के सिमरी बख्तियारपुर-बलवा हाट एनएचएच 107 के भौरा के समीप शनिवार की देर शाम तेज रफ्तार से जा रहे कार चालक ने ई रिक्शा को पीछे से टक्कर मार दिया । जिसमें ई रिक्शा पर सवार दो महिला सहित एक बच्चा जख्मी हो गया। सभी जख्मियों को आसपास के ग्रामीणों ने ई रिक्शा से बाहर निकाल कर सिमरी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया । ज़ख्मियों में बनमा इटहरी के ईटहरी पंचायत के मकदमपुर निवासी सुभाष पंडित की पत्नी किरण देवी और सौरबाजार थाना क्षेत्र के रंजीत पंडित की पत्नी विभा देवी और उसका 4 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार शामिल है । जख्मी के परिजनों ने बताया कि ई रिक्शा पर सवार सभी आपस में रिश्तेदार है और बनगांव से सभी एक समारोह में शामिल होकर बलवाहाट के रास्ते सिमरी बख्तियारपुर रानीबाग आ रहे थे । तभी भौरा के पास एक तेज रफ्तार कार पीछे से आ रही थी और उसके सामने अचानक ट्रैक्टर के आ जाने से वह अनियंत्रित होकर पीछे से ई रिक्शा को टक्कर मारते हुए सड़क के बगल खाई में चली गई । वहीं घटनास्थल के आसपास के लोगों ने बताया कि कार में सवार सभी लोग सुरक्षित है । इधर घटना की सूचना पर पहुंची बख्तियारपुर पुलिस ने क्षतिग्रस्त ई रिक्शा और कार को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें