Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsCaptain Gautam Kumar Promoted to Major in NCC

कैप्टेन गौतम अब मेजर के रूप में करेंगे देशसेवा

सहरसा के कैप्टन गौतम कुमार को एनसीसी निदेशालय द्वारा मेजर के पद पर पदोन्नत किया गया है। यह पदोन्नति 18 जुलाई 2024 से प्रभावी होगी। कैप्टन गौतम ने एनसीसी के लिए कई महत्वपूर्ण प्रशिक्षणों में भाग लिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाMon, 18 Nov 2024 12:29 AM
share Share
Follow Us on

सहरसा, निज संवाददाता। सहरसा नगर निगम निवासी 17 बिहार बटालियन एनसीसी के मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के एएनओ सह बीएन मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के सिण्डिकेट सदस्य एवं मधेपुरा कालेज मधेपुरा के इतिहास के विभागाध्यक्ष कैप्टन गौतम कुमार को एनसीसी निदेशालय ने अब मेजर के रूप में पदोन्नत किया गया है। एनसीसी के सहायक निदेशक ब्रिगेडियर ललन कुमार झा द्वारा निर्गत पत्र में कैप्टन गौतम कुमार को 18 जुलाई 2024 से मेजर के रूप में पदोन्नत किया गया है। जानकारी हो कि बीएन मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा अंतर्गत एम एल टी कालेज, सहरसा में एनसीसी कैडेट के रूप में प्रो. गौतम ने देश भक्ति का संकल्प लिया था। 12 जुलाई से 09 अक्टूबर 2010 तक महाराष्ट्र के कामटी स्थित आफिसर ट्रेनिंग एकेडमी में ट्रेनिंग एवं पासिंग परेड में भाग लेने के बाद गौतम कुमार एनसीसी में लेफ्टिनेंट बनाये गये। जबकि वर्ष 2008 में उन्हें मधेपुरा कालेज मधेपुरा के एनसीसी का केयर टेकर बनाया गया था। 01 जून से 30 जून 2018 तक आफिसर ट्रेनिंग एकेडमी में ट्रेनिंग लेने के उपरांत लेफ्टिनेंट गौतम कुमार को निदेशालय की ओर से कैप्टन के पद पर पदोन्नत किया गया। बाद में बीएन मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के तत्कालीन कुलपति प्रो. डा. आर के पी रमण, 17 बिहार बटालियन सहरसा के तत्कालीन कमाडिंग आफिसर एवं मधेपुरा कालेज मधेपुरा के तत्कालीन प्रधानाचार्य डा. अशोक कुमार ने महाविद्यालय परिसर में आयोजित समारोह में उन्हें संयुक्त रूप से रैंक लगाया। वर्ष 2017 में नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस शिविर एवं प्रधानमंत्री रैली में बिहार- झारखंड एनसीसी निदेशालय का प्रतिनिधित्व करने वाले कैप्टन गौतम कुमार को भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित देश के तीनो सेना अध्यक्षों के साथ एनसीसी निदेशालय की ओर से आयोजित टी- पार्टी में भाग लेने का सुअवसर प्राप्त हुआ।

वर्ष 2023 में 6 मार्च से 25 मार्च तक महाराष्ट के काम्टी स्थित आफिसर ट्रेनिंग एकेडमी में रिफ्रेसर कोर्स ट्रेनिंग करने के बाद एनसीसी निदेशालय की ओर से कैप्टन गौतम कुमार को मेजर के रूप में पदौन्नत करते हुए नई जबावदेही सौंपी गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें