सदर अस्पताल में कैंटीन की शुरुआत
सहरसा, गुणवत्तापूर्ण भोजन का स्वाद लेने का सपना पूरा होने वाला है। सोमवार से सदर अस्पताल में इलाज कराने वाले मरीजों के लिए जीविका दीदी द्वारा संचालित रसोई में बना नाश्ता व खाना मिलने की शुरुआत हो गई...
सहरसा, गुणवत्तापूर्ण भोजन का स्वाद लेने का सपना पूरा होने वाला है। सोमवार से सदर अस्पताल में इलाज कराने वाले मरीजों के लिए जीविका दीदी द्वारा संचालित रसोई में बना नाश्ता व खाना मिलने की शुरुआत हो गई है। नई व्यवस्था शुरू होने से काफी उत्साहित हैं।सदर अस्पताल में पहले संवेदकों द्वारा भोजन आपूर्ति की जाती थी। जो हमेशा सवालों के घेरे में रहती थी। मरीजों को अपने घर से मंगाकर या फिर अस्पताल में ही अपने स्तर से सही भोजन की व्यवस्था करनी पड़ती थी। लेकिन सोमवार से मरीजों को घर जैसा नाश्ता और भोजन मिलेगा। अस्पताल परिसर स्थित मुख्य द्वार समीप दीदी की रसोई शुभारंभ किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।