Hindi Newsबिहार न्यूज़सहरसाCandidates Withdraw Nominations Ahead of Upcoming Elections in Mahishi

अध्यक्ष सहित सदस्य पद के 22 प्रत्याशियों ने लिया नाम वापस

महिषी में शुक्रवार को 22 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पर्चा वापस लिया, जिसमें 12 अध्यक्ष और 10 सदस्य पद के प्रत्याशी शामिल हैं। आगामी 29 नवंबर को तीसरे चरण के चुनाव के लिए नाम वापसी की अंतिम तिथि थी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाFri, 22 Nov 2024 11:28 PM
share Share

महिषी एक संवाददाता । शुक्रवार को अध्यक्ष सहित सदस्य पद के 22 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा वापस लिया, जिसमें 12 अध्यक्ष व 10 सदस्य पद के प्रत्याशी हैं। बता दें कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में आगामी 29 नवंबर को तीसरे चरण में चुनाव होना है। नाम वापसी की अंतिम तिथि को विभिन्न पंचायतों के 12 पैक्स अध्यक्ष व 10 प्रबन्ध कार्यकारिणी सदस्य के अभ्यर्थियों ने निर्वाची पदाधिकारी सुशील कुमार को आवेदन दे चुनाव से नाम वापस लिया। मिली जानकारी के मुताबिक तेलहर से अंजू देवी, सिरवार वीरवार से श्वेता देवी, आरापट्टी से संगीता कुमारी, तेलवा पूर्वी से आफरीन, तेलवा पश्चिम से गोविन्द साह व मोहम्मद शहजादा, भेलाही से शबराना प्रवीण व हुश्नबानो, वीरगांव से अर्चना आनंद व गणेश साह, बघवा से भारती कुमारी तथा घोंघेपुर से मोहम्मद हसनैन ने अध्यक्ष पद से अपनी दावेदारी वापस ले ली है। सदस्य में सिरवार वीरवार से तीन, आरा पट्टी से एक, झारा से तीन, तेलवा पश्चिम से एक, वीरगांव से एक व महिषी दक्षिणी से एक अभ्यर्थी ने नाम वापस ले लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें