Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsBurglary in Mahishi Thieves Steal 2 Lakhs from Abandoned House

बैंक कर्मी के सुनसान घर से लाखों की चोरी

महिषी थाना क्षेत्र के सतरवार गांव में रविवार रात को अज्ञात चोरों ने एक बंद घर में चोरी की, जिसमें लगभग दो लाख की सम्पत्ति चोरी हुई। गृह स्वामी के बाहर रहने के कारण आवेदन नहीं मिला है। यह घटना इस घर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाTue, 22 April 2025 03:38 AM
share Share
Follow Us on
बैंक कर्मी के सुनसान घर से लाखों की चोरी

महिषी, एक संवाददाता। महिषी थाना क्षेत्र के सतरवार गांव में रविवार की देर रात अज्ञात चोरों ने एक बंद घर में जमकर चोरी किया। चोरों ने तकरीबन दो लाख की सम्पति का चोरी कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार सतरवार निवासी दल्लिी में रह रहे बैंक अधिकारी नीरज कुमार एवं रेलवे इंजीनियर धीरज कुमार के बंद घर को निशाना बनाकर अज्ञात चोरों ने रविवार की रात चोरी कर लिया। प्रथम दृष्टया ऐसा महसूस होता है कि चोर घर के लगभग सभी तालों को इत्मिनान से तोड़कर चोरी किया है। गृह स्वामी पक्ष के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार चोरी की इस घटना में कमोवेश जेवरात की चोरी हुई है, जबकि काफी मात्रा में ट्रंक व गोदरेज में रखे कपड़ों की चोरी हुई है। सुबह जब घर की सफाई के लिए काम करने वाली एक महिला घर के अंदर गई, तो देखा कि घर का सारा ताला टूटा हुआ है और सामान बिखरे पड़े हैं। उसने इसकी सूचना पड़ोसियों को दिया। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना महिषी थाना पुलिस को दी गई। घटना की सूचना पर महिषी थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार, अपर थानाध्यक्ष सुनील कुमार एवं 112 के प्रभारी एएसआई राजीव कुमार भूषण घटनास्थल पर पहुंचे और आवश्यक जांच पड़ताल में जुट गए हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि गृहस्वामी के बाहर होने के कारण आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। फिर भी आवश्यक बिंदु पर जांच की जा रही है। आवेदन मिलने पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए घटना के उद्भेदन का प्रयास करूंगा। उन्होंने गृहस्वामी को घर की सुरक्षा को देखते सीसीटीवी कैमरा लगाने का आग्रह किया।

दूसरी बार हुई है चोरी : सतरवार के इस बद पड़े घर में यह चोरी की घटना दूसरी बार घटित हुई है। ज्ञात हो कि इससे पूर्व 2023 के सितंबर माह में चोरों ने इस घर में चोरी किया था, जिसमें 5 लाख से अधिक की सम्पति की चोरी की गई थी, लेकिन इस घटना का उद्भेदन नहीं हो सका था। लोगों की मानें तो इस गांव में आये दिन चोरी की घटना या चोरी के प्रयास की घटना घटित होती रहती है। घटनाओं का उद्भेदन नहीं होने से चोरों का मनोबल कमने के बजाय लगातार बढ़ती ही रहती है। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से शीघ्र इस चोरी की घटना का उद्भेदन करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें